Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs NZ: Umran Malik bowled 150+ km/hr speed ball; New Zealand batsman Michael Bracewell clean bowled, VIDEO
{"_id":"63db71c911b4e77da269911f","slug":"ind-vs-nz-umran-malik-bowled-150-km-hr-speed-ball-new-zealand-batsman-michael-bracewell-clean-bowled-video-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: उमरान मलिक ने गोली की रफ्तार से फेंकी गेंद, समझ नहीं पाया कीवी बल्लेबाज, हुआ क्लीन बोल्ड, VIDEO","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: उमरान मलिक ने गोली की रफ्तार से फेंकी गेंद, समझ नहीं पाया कीवी बल्लेबाज, हुआ क्लीन बोल्ड, VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 02 Feb 2023 01:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अहमदाबाद की पिच का मिजाज देखते हुए कप्तान हार्दिक ने टीम में बदलाव किया था। युजवेंद्र चहल को बैठाकर तूफानी गेंदबाज उमरान को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।
उमरान मलिक की गेंद पर ब्रेसवेल बोल्ड हुए
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 को एकतरफा अंदाज में जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को 66 रन पर समेट दिया। पहले शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजों ने कहर बरपाया। हार्दिक पांड्या ने चार विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को दो-दो विकेट मिले।
अहमदाबाद की पिच का मिजाज देखते हुए कप्तान हार्दिक ने टीम में बदलाव किया था। युजवेंद्र चहल को बैठाकर तूफानी गेंदबाज उमरान को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। उमरान ने इस फैसले को सही साबित किया और अपनी गेंदों से कहर बरपाया। उन्होंने 2.1 ओवर में नौ रन देकर दो विकेट झटके। उमरान ने माइकल ब्रेसवेल और डेरिल मिचेल का विकेट लिया। उनकी कई गेंद 150+ किमी के स्पीड की रही।
मैच में जिस अंदाज में उमरान ने ब्रेसवेल को क्लीन बोल्ड किया, वह देखने लायक था। दरअसल, ऑलराउंडर ब्रेसवेल ने जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज को हल्के में लेने की कोशिश की और बड़ा शॉट खेलना चाहा। इस पर उमरान की गोली की रफ्तार की गेंद ने ब्रेसवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह गेंद 150+ की रफ्तार से फेंकी गई थी। गेंद ने इतनी जोर से विकेट को हिट किया कि गिल्ली दूर जाकर गिरी।
Umran Malik comes into the attack and Michael Bracewell is bowled for 8 runs.
इसका वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया है। भारत ने तीसरा टी20 168 रन से अपने नाम किया। साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम किया। शुभमन के अलावा ईशान किशन (1) कुछ खास नहीं कर सके। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 24 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा दो रन बनाकर नाबाद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।