Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs NZ 2nd T20: India defeat New Zealand by 6 wickets; No six hit in whole match Lucknow, Suryakumar Yadav
{"_id":"63d6b246eacb6b2a330d7d03","slug":"ind-vs-nz-2nd-t20-india-defeat-new-zealand-by-6-wickets-no-six-hit-in-whole-match-lucknow-suryakumar-yadav-2023-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ T20: लखनऊ में 239 गेंदों में नहीं लगा कोई छक्का, टूटा दो साल पुराना रिकॉर्ड, भारत छह विकेट से जीता","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ T20: लखनऊ में 239 गेंदों में नहीं लगा कोई छक्का, टूटा दो साल पुराना रिकॉर्ड, भारत छह विकेट से जीता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 30 Jan 2023 09:16 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
IND vs NZ 2nd T20 Highlights: न्यूजीलैंड की ओर से मैच में सबसे बड़ी साझेदारी 21 रन की एलेन और कॉनवे के बीच हुई थी। वहीं, भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी सूर्यकुमार और हार्दिक के बीच हुई। दोनों ने 30 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कोई छक्का नहीं लगाया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20
- फोटो : अमर उजाला
भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए थे। यह कीवी टीम का भारत के खिलाफ टी20 में सबसे कम स्कोर था। जवाब में टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैच जिताया। इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो गई है। निर्णायक मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
.@surya_14kumar hits the winning runs as #TeamIndia secure a 6-wicket win in Lucknow & level the #INDvNZ T20I series 1️⃣-1️⃣
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बनाए थे। वहीं, माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमैन ने 14-14 रन की पारी खेली थी। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने 11-11 रन बनाए थे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए। वहीं, ईशान किशन ने 19 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। सूर्यकुमार को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में नहीं लगा कोई छक्का
न्यूजीलैंड की ओर से मैच में सबसे बड़ी साझेदारी 21 रन की एलेन और कॉनवे के बीच हुई थी। वहीं, भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी सूर्यकुमार और हार्दिक के बीच हुई। दोनों ने 30 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कोई छक्का नहीं लगाया। यानी मैच में कोई छक्का नहीं लगा। बिना छक्का लगे दोनों पारियों को मिलाकर कुल 239 गेंदें फेंकी गईं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह सबसे ज्यादा है। इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में मीरपुर में बिना छक्के के 238 गेंदें फेंकी गई थीं।
दोनों पारियों को मिलाकर बिना छक्के के सबसे ज्यादा गेंदों वाले मैच
मैच में कितनी
गेंदें बिना छक्के के
मैच
जगह
साल
239
IND vs NZ
लखनऊ
2023
238
BAN vs NZ
मीरपुर
2021
223
ENG vs PAK
कार्डिफ
2010
207
SL vs IND
कोलंबो
2021
स्पिनर्स ने डाले 30 ओवर
इस मैच में दोनों टीमों को मिलाकर स्पिनर्स ने कुल 30 ओवर फेंके। भारत की ओर से स्पिनर्स ने 13 ओवर और न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर्स ने 17 ओवर फेंके। यह किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पिनर्स द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर्स हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच का था। 2012 में मीरपुर में हुए उस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 28 ओवर स्पिनर्स द्वारा डाले गए थे।
न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने 17 ओवर फेंके। यह किसी एक टीम के स्पिनर्स द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में फेंके गए तीसरे सबसे ज्यादा ओवर्स हैं। इसका रिकॉर्ड जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के नाम है। जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 2010 में और पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में कोलंबो में 18-18 ओवर्स स्पिनर्स से डलवाए थे।
इससे पहले भारतीय स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। स्पिनर्स ने कुल चार विकेट लिए। भारत के लिए विकेट का खाता भी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खोला। उन्होंने फिन एलेन को क्लीन बोल्ड किया। एलेन 11 रन बना सके। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉनवे को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। वह भी 11 रन बना सके। पार्ट टाइम स्पिनर दीपक हुड्डा ने ग्लेन फिलिप्स (5) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को क्लीन बोल्ड किया। मिचेल आठ रन बना सके।
मार्क चैपमैन को कुलदीप ने रन आउट किया। वह 21 गेंदों में 14 रन बना सके। वहीं, माइकल ब्रेसवेल को कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बना सके। इसके बाद 18वें ओवर में अर्शदीप ने एक ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने ईश सोढ़ी को हार्दिक के हाथों कैच कराया। फिर फर्ग्यूसन को सुंदर के हाथों कैच कराया। सोढ़ी एक रन और फर्ग्यूसन खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान मिचेल सैंटनर 19 रन और जैकब डफी छह रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, चहल, कुलदीप, हुड्डा, सुंदर और हार्दिक को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही
100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। 17 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह नौ गेंदों में 11 रन बना सके। इसके बाद ईशान किशन रन आउट हो गए। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने रन आउट किया। ईशान 32 गेंदों में 19 रन बना पाए। राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 गेंदों में 13 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर फिलिप्स को कैच थमा बैठे। वॉशिंगटन सुंदर को टिकनर ने रन आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद सूर्यकुमार ने हार्दिक के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में भारत को छह रन चाहिए थे। टिकनर के ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक रन लिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार कोई रन नहीं ले सके। तीसरी गेंद पर टिकनर ने सूर्यकुमार का कैच ड्रॉप कर दिया। इस गेंद पर सूर्या ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। इस गेंद पर एलेन के पास सीधे थ्रो पर हार्दिक को रन आउट करने का मौका था, लेकिन वह निशाना चूक गए। पांचवीं गेंद पर सूर्या ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।