Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Bcci Report Team India batter Virat Kohli maintains highest fitness standards in 2021-22 season
{"_id":"63498a08d396ee123709e68e","slug":"bcci-report-team-india-batter-virat-kohli-maintains-highest-fitness-standards-in-2021-22-season","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India: न हार्दिक न श्रेयस अय्यर, विराट कोहली टीम इंडिया में सबसे फिट, 23 खिलाड़ियों को जाना पड़ा एनसीए","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: न हार्दिक न श्रेयस अय्यर, विराट कोहली टीम इंडिया में सबसे फिट, 23 खिलाड़ियों को जाना पड़ा एनसीए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 14 Oct 2022 11:07 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट टीम में मौजूदा समय में सबसे फिट खिलाड़ी हैं। उन्हें छोड़कर केंद्रीय अनुबंध हासिल कर चुके 23 खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में 2021-22 सत्र में ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिटनेस के सभी कायल हैं। वह टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक रिपोर्ट ने भी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, विराट टीम में मौजूदा समय में सबसे फिट खिलाड़ी हैं। उन्हें छोड़कर केंद्रीय अनुबंध हासिल कर चुके 23 खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में 2021-22 सत्र में ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए गए हैं।
बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन यह रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में एनसीए और पिछले सत्र में किए गए कार्यों का विवरण है। रिपोर्ट के अनुसार, "इस अवधि के दौरान एनसीए मेडिकल टीम द्वारा 70 खिलाड़ियों की कुल 96 जटिल चोटों का इलाज किया गया। 70 खिलाड़ियों में से 23 सीनियर टीम से, 25 इंडिया-ए से, एक अंडर-19 से, सात सीनियर महिला टीम से और 14 राज्यों की टीम से हैं।"
चोटिल हुए खिलाड़ियों की सूची
23 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा (हैमस्ट्रिंग), उनके डिप्टी केएल राहुल (हर्निया सर्जरी के बाद), चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं।
कोहली को एक साल से बेंगलुरु जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी
पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, ''कोहली को पिछले एक साल में कभी भी चोट या फिटनेस से संबंधित मुद्दों के लिए बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चेक-इन करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। कई खिलाड़ियों को मैदान पर चोटें आईं। आपको इसके लिए कोहली की तारीफ करनी होगी। उन्हें हैमस्ट्रिंग या मांसपेशियों से संबंधित कोई चोट नहीं आई है।''
कोहली से छोटे खिलाड़ी हुए चोटिल
कोहली से 10 साल छोटे कई खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन की आवश्यकता पड़ी। इस सूची में शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, कमलेश नागरकोटी, संजू सैमसन, ईशान किशन, कार्तिक त्यागी, नवदीप सैनी और राहुल चाहर जैसे युवा शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।