Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Bangladesh vs Ireland Bangladesh won by DLS Method in first T20I recorded fourth consecutive win over Ireland
{"_id":"6421d3044a3c342c9c077e87","slug":"bangladesh-vs-ireland-bangladesh-won-by-dls-method-in-first-t20i-recorded-fourth-consecutive-win-over-ireland-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh vs Ireland: बांग्लादेश पहले टी20 में डकवर्थ लुईस नियम से जीता, आयरलैंड पर लगातार चौथी जीत दर्ज की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Bangladesh vs Ireland: बांग्लादेश पहले टी20 में डकवर्थ लुईस नियम से जीता, आयरलैंड पर लगातार चौथी जीत दर्ज की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चटगांव
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 27 Mar 2023 11:01 PM IST
बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। आयरलैंड को आठ ओवरों 104 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन टीम पांच विकेट पर 81 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। उसने चंटगाव में सोमवार (27 मार्च) को खेले गए पहले मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रन से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की आयरलैंड पर यह लगातार चौथी जीत है। दोनों के बीच अब तक छह मुकाबले हुए हैं। बांग्लादेश ने चार और आयरलैंड ने एक मैच को अपने नाम किया। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला।
बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। आयरलैंड को आठ ओवरों 104 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन टीम पांच विकेट पर 81 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के लिए रोनी तालुकदार ने पहली अर्धशतकीय पारी खेली। तालुकदार के 38 गेंदों पर 67 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी सात चौके और तीन छक्के लगाए। लिटन दास ने 23 गेंद पर 47 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े। तालुकदार और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 81 रन बनाए। ऐसा करके 74 रन (बनाम श्रीलंका 2018) के अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
शमीम हुसैन ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए। कप्तान शाकिब अल हसन 13 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। नजमुल हुसैन शांतो ने 14 और तौहिद हुसैन ने 13 रनों का योगदान दिया। मेहदी हसन मिराज चार रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। हैरी टैक्टर, मार्क अडायर और ग्राहम ह्यूम को एक-एक सफलता हासिल हुई।
आयरलैंड की पारी की बात करें तो गैरेथ डेलनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 21 रन बनाए। हैरी टैक्टर ने 19 और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 13 रनों का योगदान दिया। रोस अडायर 13 रन बनाकर आउट हुए। लोर्कन टकर एक रन बनाकर आउट हुए। कर्टिस कैम्फर एक रन बनाकर नाबाद रहे। जॉर्ज डॉकरेल का खाता नहीं खुला। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार विकेट हासिल किए। हसन महमूद को एक सफलता मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।