प्रेमनगर इलाके में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई की मौत सरकारी पिस्टल से हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दूल्हे और एसओजी में तैनात सिपाही पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक वीडियो फुटेज से पता चला है कि दूल्हे के हर्ष फायर करने के दौरान एक गोली उसके ही चचेरे भाई को लगी, जिससे उसकी जान चली गई।
शुक्रवार देर रात प्रेमनगर थाना स्थित झाझरा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल मोनू सिंह की बारात हल्द्वानी से देहरादून के प्रेमनगर इलाके में आई थी। बारात दुल्हन की दहलीज पर पहुंची ही थी कि एसओजी देहरादून में तैनात दूल्हे के दोस्त अमित कुमार निवासी लक्सर हरिद्वार ने अपनी सर्विस पिस्टल से हवा में दो फायर कर दिए।
इसी बीच दूल्हा भी घोड़ी से उतरा और अमित से पिस्टल लेकर फायरिंग करने लगा तो एक गोली उसके ही चचेरे भाई राजकुमार को लग गई। घायल राजकुमार को फौरन प्रेमनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इधर हर्ष फायरिंग में मौत होने के बाद बारात बैरंग लौट गई।
मामले में आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि पुलिस के पास पूरे समारोह की वीडियो फुटेज है। इसकी जांच होने के बाद शनिवार सुबह पुलिस ने दूल्हे मोनू कुमार और एसओजी सिपाही अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अमित पर सर्विस पिस्टल का गलत इस्तेमाल करने और दूल्हे पर चचेरे भाई की गैर इरादतन हत्या करने का आरोप है।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। सरकारी असलहे का गलत इस्तेमाल करने पर विभागीय कार्रवाई अलग से की जा रही है। हर्ष फायरिंग जैसे मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-डॉ. सदानंद दाते, एसएसपी देहरादून
कोर्ट के आदेशों का नहीं होता पालन
सुप्रीमकोर्ट ने शादी और बारातों समेत अन्य मौकों पर होने वाली हर्ष फायरिंग रोकने के सख्त आदेश दिए हैं पर इन आदेशों पर पुलिस की अनदेखी से अमल होता नहीं दिखाई देता है। इसकी गवाही शुक्रवार रात पुलिस के सिपाही की बारात में खुलेआम सरकारी असलहे से हर्ष फायरिंग होना और एक युवक की जान चले जाना बेहद अफसोसजनक है।
विस्तार
प्रेमनगर इलाके में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई की मौत सरकारी पिस्टल से हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दूल्हे और एसओजी में तैनात सिपाही पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक वीडियो फुटेज से पता चला है कि दूल्हे के हर्ष फायर करने के दौरान एक गोली उसके ही चचेरे भाई को लगी, जिससे उसकी जान चली गई।
शुक्रवार देर रात प्रेमनगर थाना स्थित झाझरा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल मोनू सिंह की बारात हल्द्वानी से देहरादून के प्रेमनगर इलाके में आई थी। बारात दुल्हन की दहलीज पर पहुंची ही थी कि एसओजी देहरादून में तैनात दूल्हे के दोस्त अमित कुमार निवासी लक्सर हरिद्वार ने अपनी सर्विस पिस्टल से हवा में दो फायर कर दिए।
इसी बीच दूल्हा भी घोड़ी से उतरा और अमित से पिस्टल लेकर फायरिंग करने लगा तो एक गोली उसके ही चचेरे भाई राजकुमार को लग गई। घायल राजकुमार को फौरन प्रेमनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इधर हर्ष फायरिंग में मौत होने के बाद बारात बैरंग लौट गई।