लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   objectionable material thrown outside the religious place in raigarh

Raigarh: धार्मिक स्थल के बाहर फेंकी आपत्तिजनक सामग्री, पर्चे में लिखा- सिर तन से जुदा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायगढ़ Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Mon, 05 Dec 2022 07:56 PM IST
सार

एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। कुछ लोग माहौल बिगड़ाना चाह रहे थे। हालांकि लोगों ने समझदारी से काम लिया है। जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लेंगे। क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। 

धार्मिक स्थल के बाहर फेंका धमकी भरा पर्चा।
धार्मिक स्थल के बाहर फेंका धमकी भरा पर्चा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में असमाजिक तत्वों ने माहौल बिगड़ाने का प्रयास किया है। समुदाय विशेष के निर्माणाधीन धार्मिक स्थल के बाहर आपत्तिजनक सामग्री फेंक दी। साथ ही एक पर्चा भी फेंका है। इसमें सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है। सोमवार सुबह जब इसका पता लोगों को चला तो उन्होंने थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है। 



जानकारी के मुताबिक, ग्राम बोजिया पंचायत में समुदाय विशेष की ओर से धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। सुबह जब लोग पहुंचे तो देखा कि उसके बाहर कोई पशु का कटा हुआ सिर रख गया था। साथ ही एक पर्चा भी रखा जिस पर गालियां लिखते हुए धमकी दी गई। इसके बाद लोग आक्रोशित हुए, लेकिन बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें समझाकर शांत कर दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। 


पुलिस का कहना है कि ये किसी शरारती तत्व का काम है। मामले में समुदाय विशेष को समझाइश दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि डेलीगेट मिलने के लिए आया था। मामले की जांच चल रही है। कुछ लोग माहौल बिगड़ाना चाह रहे थे। हालांकि लोगों ने समझदारी से काम लिया है। जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लेंगे। क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;