लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   janjgir-champa district hospital sweepers-security personnel on strike

Janjgir-Champa: जिला अस्पताल में कचरे का ढेर और बदबू, पांच माह से वेतन नहीं, हड़ताल पर सफाईकर्मी-सुरक्षाकर्मी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जांजगीर-चांपा Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Wed, 07 Dec 2022 05:05 PM IST
सार

सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल पर रहेंगे। वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति और परिवार की स्थिति दयनीय हो चुकी है। इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया है।

वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर जिला अस्पताल के सफाई और सुरक्षा कर्मचारी।
वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर जिला अस्पताल के सफाई और सुरक्षा कर्मचारी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा स्थित जिला अस्पताल की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं। इसके बाद कारण अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का ढेर लग गया है। मरीज बदबू से परेशान होना शुरू हो गए हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से दिहाड़ी पर मजदूर बुलाकर सफाई करवाई जा रही है। 





जानकारी के मुताबिक, बीएससी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मियों ठेका मिला है। कंपनी की ओर से अस्पताल में 18 सफाईकर्मी लगाए गए हैं। इन्हें छह हजार रुपये की दर से वेतन का भुगतान किया जाता है, लेकिन पांच माह से नहीं किया गया है। वहीं 20 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। उन्हें 6300 रुपये प्रतिमाह का भुगतान होता है, पर तीन माह से नहीं किया गया है। 


इसके चलते बुधवार को सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने वेतन भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और फिर हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। इसके बाद अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है। एक ओर जहां सफाई नहीं होने से मरीज से लेकर सारा स्टाफ परेशान है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षाकर्मियों के हटने से सुरक्षा को लेकर भी डर सताने लगा है। पहले भी जिला अस्पताल में बच्चे चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। 



जिला अस्पताल जांजगीर के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने बताया कि, की सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी बिना जानकारी दिए हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई व्यवस्था महत्वपूर्ण है। बीएससी प्राइवेट लिमिटेड के संचालक को पत्र भेजकर पांच दिन के भीतर सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मियों का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद ठेका समाप्त कर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;