लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   Rakesh Tikait commented on the central and state government in the youth farmer parliament durg

दुर्ग में युवा किसान संसद: राकेश टिकैट ने प्रदेश सरकार को घेरा, बोले- कलेक्टर को देना चाहिए भूमि अधिकार

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: अभिषेक वर्मा Updated Sat, 18 Feb 2023 10:23 AM IST
सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैट ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों का कर्जा बढ़ा दिया है। वहीं, राज्य सरकार पर भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर निशाना साधा है।

Rakesh Tikait commented on the central and state government in the youth farmer parliament durg
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैट। - फोटो : संवाद

विस्तार

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत 5 दिनों के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों से लेकर तहरी क्षेत्रों में कई सभाओं को संबोधित किया। शनिवार वह दुर्ग जिले के दौरे पर थे, जहां वह चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज से निकाले गए श्रमिकों से मिलने कुरूद पहुंचे। 



उन्होंने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग सरकार के पास रखेंगे, दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे राकेश टिकैत ने अपने पांच दिनों के दौरान मिले अनुभव को साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को लेकर कई समस्याएं हैं। जिसे सरकार को दूर करने की जरूरत है। राकेश टिकैत ने कहा धान की खरीदी और समर्थन मूल्य में वृद्धि होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जंगलों की कटाई की जा रही है, यहां प्रदूषण का मामला है। इसलिए एनजीटी वाले यहां पहुंचते हैं। 


दुर्ग के रिसामा में आयोजित युवा किसान संसद को सम्बोधित करने दुर्ग पहुंचे, राकेश टिकैत ने प्रदेश में भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भूमि अधिकार जिला कलेक्टरों को देनी चाहिए। जिलों में ही भूमि का मूल्य तय होना चाहिए। टिकैत ने कहा कि इस मामले पर भी सरकार को नए कानून बनाने चाहिए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से इन विषयों पर बात की जाएगी।

राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश में फसलों के दाम, जमीन की सुरक्षा, एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट का मुद्दा आज भी है। वहीं, आज भारत सरकार ने किसानों का कर्जा बढ़ा दिया है। 20 लाख करोड़ रुपये का कर्जा देश पर है। केंद्र सरकार के हाथ में कोर्ट कचहरी सब कुछ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed