विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   bharose ka sammelan: CM Bhupesh gifted development works worth 443 crores in Patan durg

भरोसे का सम्मेलन: CM भूपेश ने पाटन को दी 443 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, हार्टिकल्चर विवि भवन का भूमिपूजन

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Sun, 21 May 2023 10:18 PM IST
सार

सीएम भूपेश बघेल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा आज रविवार को दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम-सांकरा दौरे पर रहे। यहां पर आयोजित भरोसे का सम्मेलन में महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों का भूमिपूजन किया।

bharose ka sammelan: CM Bhupesh gifted development works worth 443 crores in Patan durg
सीएम भूपेश बघेल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

सीएम भूपेश बघेल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा आज रविवार को दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम-सांकरा दौरे पर रहे। यहां पर आयोजित भरोसे का सम्मेलन में महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों का भूमिपूजन किया। राजीव गांधी न्याय योजनाओं की 2 हजार 28 करोड़ 92 लाख रुपए हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा कि पंचायती राज को मजबूत करना और कम्प्यूटर क्रांति में राजीव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर सीएम ने जिले को 443 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 68 करोड़ 26 लाख रु की लागत से तैयार हुए 17 कार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख के 71 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इस मौके पर कई योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री बांटी गई।



मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का कहना था कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी, हमने इस विचार को साकार करने का काम किया। कोरोना के कठिन काल में भी हमने न्याय योजनाओं की राशि का ट्रांसफर किसानों के खाते में किया। आज पूरे देश में सबसे अच्छी स्थिति में छत्तीसगढ़ के किसान हैं। 




महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने पाटन के ग्राम सांकरा में 120 करोड़  की लागत से तैयार होने वाले महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास किया। इस विश्वविद्यालय के तहत 14 शासकीय एवं 4 अशासकीय महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के ब्लू प्रिंट का अवलोकन भी किया। 




न्याय योजनाओं की 2028 करोड़ 92 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने न्याय योजनाओं की राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर अंतरण किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 24 लाख 52 हजार किसानों को 1894 करोड़ 93 लाख रुपए की प्रथम किश्त डाली गई। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 5 लाख 63 हजार हितग्राहियों के खाते में 112 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। इसी तरह गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों, गौठान समितियों एवं स्व-सहायता समूहों को 13 करोड़ 57 लाख रूपए का भुगतान किया गया। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अंतर्गत 13 जिलों के 3085 क्लबों को 7 करोड़ 71 लाख रुपए बांटा गया।




हमर सुघ्घर लईका अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने इस दौरान विभिन्न विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की। दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द गौठान के जय बजरंग स्व-सहायता समूह की ओर से बनाए गए गोबर के उत्पादों की सराहना की। कृषि विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया। सांकरा में सीएम ने हमर सुघ्घर लईका अभियान का शुभारंभ भी किया। 



सीएम को गोबर से बनी पेंटिग और शैलजा को पैरा आर्ट गिफ्ट में मिले
इस समूह ने सीएम को गोबर से बने महात्मा बुद्ध की पेंटिग एवं ट्रायबल आर्ट भेंट की। वहीं बेमेतरा जिले के नवागढ़ गौठान के स्व-सहायता समूह ने कुमारी शैलजा को पैरा आर्ट उपहार में दिया। इस अवसर पर अन्य मंत्रीगण और अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शैलजा ने इस दौरान राज्य मिलेट मिशन के स्टॉल पहुंचे। उत्पादों की जानकारी ली। मिलेट से बने व्यंजनों का स्वाद भी लिया, जिसमें रागी की लड्डू, इडली, खीर, कोदो के पकौडे़, मिलेट्स के नूडल्स और पेय पदार्थ अम्बली शामिल रहे। इस दौरान मंत्रीगण समेत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें