लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   attack on bilaspur nagar nigam team went to remove encroachment

Bilaspur: अवैध कब्जा हटाने पहुंची नगर निगम की टीम से भिड़े लोग, कॉलर पकड़कर मारपीट, फिर भी चला बुलडोजर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिलासपुर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Thu, 01 Dec 2022 07:01 PM IST
सार

अतिक्रमणकारी ने टीम के साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। ऐसे में साथ में पहुंचे सुरक्षा जवानों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। जिसके बाद अतिक्रमण दस्ते ने अवैध निर्माण तोड़ा और कार्रवाई आगे बढ़ाई। 

बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से विवाद हो गया।
बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से विवाद हो गया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया। कब्जा हटाने पहुंची टीम से लोग भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि लोगों ने टीम में शामिल कर्मचारियों का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट कर दी। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। हालांकि काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद भी निगम की टीम नहीं रुकी और बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण गिरा दिए गए।



जानकारी के मुताबिक, समार्ट सिटी के एमडी के आदेश पर शहर में अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत गुरुवार को निगम की टीम गांधी चौक पर कब्जा हटाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची थी। इस दौरान टीम ने पहले सिटी डिस्पेंसरी के पीछे वाली रोड पर बनी अवैध सीढ़ी और बाथरूम व अन्य निर्माण हटाया। इसके बाद निगम का दस्ता टिकरापारा में सड़क पर बने अवैध कब्जे तोड़ने पहुंची।



निगम की टीम यहां पर कार्रवाई शुरू करती, इससे पहले ही एक युवती और उसके परिवार के लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। टीम के साथ छीनाझपटी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान एक युवक ने कॉलर पकड़ लिया और मारपीट करने लगा। किसी तरह पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे दूर हटाया। हालांकि इसके बाद भी काफी देर तक हंगामा चलता। इन सबके बीच निगम के बुलडोजर ने अवैध निर्माण गिरा दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;