Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
The company producing from salt to steel will now make 'chip', announced by the chairman of Tata Sons
{"_id":"6391fc72f8af2863ab29e959","slug":"the-company-producing-from-salt-to-steel-will-now-make-chip-announced-by-the-chairman-of-tata-sons","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tata Sons: नमक से स्टील तक का उत्पादन करने वाली कंपनी अब बनाएगी 'चिप', टाटा संस के चेयरमैन ने की घोषणा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Tata Sons: नमक से स्टील तक का उत्पादन करने वाली कंपनी अब बनाएगी 'चिप', टाटा संस के चेयरमैन ने की घोषणा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Thu, 08 Dec 2022 08:34 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Tata Sons Chip Production: कोविड के बाद की अवधि में चिप उत्पादन की मौजूदा कमी के मुद्दे पर बोलते हुए, चंद्रशेखरन ने कहा कि नमक, ऑटो और स्टील तक का निर्माण करने वाला समूह "अंततः एक अपस्ट्रीम चिप फैब्रिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की संभावना पर गौर कर रहा है।
टाटा मोटर्स के चयरमैन एन चंद्रशेखरन
- फोटो : पीटीआई
टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को कहा कि भारत का सबसे बड़ा समूह अगले कुछ वर्षों में भारत में सेमीकंडक्टर्स का उत्पादन शुरू कर देगा। निक्केई एशिया के साथ एक साक्षात्कार में चंद्रशेखरन ने कहा कि चिप्स का उत्पादन भारत को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता बना देगा।
कोविड के बाद की अवधि में चिप उत्पादन की मौजूदा कमी के मुद्दे पर बोलते हुए, चंद्रशेखरन ने कहा कि नमक, ऑटो और स्टील तक का निर्माण करने वाला समूह "अंततः एक अपस्ट्रीम चिप फैब्रिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की संभावना पर गौर कर रहा है।
उन्होंने कहा कि समूह ने पहले ही टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना कर ली है, जिसके तहत सेमीकंडक्टर असेंबली परीक्षण व्यवसाय स्थापित किया जाएगा। चंद्रशेखरन ने संकेत दिया कि परियोजना में इसके संभावित भागीदार अमेरिका, जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।