विस्तार
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ कपंनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,15,837 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। यह बढ़ोतरी बीते सप्ताह में हुई है। सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। वहीं टॉप 10 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है।
शेयर बाजार के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 71,462.28 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,41,994.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप में बढ़कर 6,14,488.60 करोड़ रुपये पहुंच गया। बता दें, बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 574.86 अंक के लाभ में रहा। बुधवार यह पहली बार 63,000 अंक के पार जाकर बंद हुआ।
किन कंपनियों की कितनी बढी मार्केट कैप
अन्य कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 18,441.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,439.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा, इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,303.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,89,515.09 करोड़ रुपये रहा। अडाणी एंटरप्राइजेज की बाजार हैसियत भी 2,063.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,045.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,140.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,72,234.92 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 845.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,207.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत भी 89.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,214.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा।