लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Hindenburg's next target is Block, ex-Twitter CEO Jack Dorsey-led payments firm

Hindenburg: अदाणी के बाद हिंडनबर्ग का अगला निशाना बनी ट्विटर के पूर्व सीईओ की ये कंपनी, शेयर 18% तक फिसले

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 23 Mar 2023 08:33 PM IST
सार

Hindenburg New Report: शॉर्ट सेलर ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोट में कहा, "हमारी 2 साल की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि ब्लॉक ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफी क लाभ उठाया है। हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ब्लॉक के शेयरों में 18% तक गिर गए हैं।

Hindenburg's next target is Block, ex-Twitter CEO Jack Dorsey-led payments firm
ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी। - फोटो : Social Media

विस्तार

अदाणी समूह के बाद शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक को अगला निशाना बनाया है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने गुरुवार को कहा कि उसने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक के शेयरों में अपने पोजीशन शॉर्ट किए हैं। शॉर्ट सेलर ने आरोप लगाया गया है कि जैक डोर्सी के नेतृत्व वाली भुगतान फर्म ने अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताया। हिडनबर्ग ने कहा है कि कंपनी ने अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत भी कम बताया है।



शॉर्ट सेलर ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोट में कहा, "हमारी 2 साल की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि ब्लॉक ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफी क लाभ उठाया है।" हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ब्लॉक के शेयरों में 18% तक गिर गए हैं।


ब्लॉक के पूर्व कर्मचारी बोले- उन्होंने जिन खातों के रिव्यू किए उनमें 40% से 70% नकली
बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अदाणी समूह पर सवाल उठाए जाने के बाद समूह के शेयरों में 100 अरब डॉलर से अधिक गिरावट दर्ज की गई। अब अमेरिकी शॉर्ट-सेलर ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक के पूर्व कर्मचारियों का अनुमान है कि उनकी ओर से समीक्षा किए गए 40% से 75% खाते नकली और धोखाधड़ी में शामिल थे या एक ही व्यक्ति से जुड़े अतिरिक्त खाते थे।

हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए इन स्त्रोतों से मिली जानकारी का दिया हवाला 
शॉर्ट सेलर एजेंसी हिंडनबर्ग ने कहा कि उसने पूर्व कर्मचारियों, भागीदारों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ दर्जनों साक्षात्कार, नियामक व लीगल रिकॉर्ड की व्यापक समीक्षा और एफओआईए व सार्वजनिक रिकॉर्ड्स के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।

भारतीय मूल की अमृता आहूजा पर भी हिंडनबर्ग ने लगाया है आरोप
हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट में भारतीय मूल की अमृता आहूजा (Amrita Ahuja) का भी नाम लिया गया है। उनपर जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक के शेयरों में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया गया है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में ब्लॉक के शेयरों को डंप करने का आरोप लगाया है। बता दें कि अमृता ब्लॉक में चीफ फाइनेंशियस ऑफिसर (CFO) के तौर पर काम कर रही हैं। वे 2019 में ब्लॉक के साथ जुड़ीं थीं। अमृता आहूजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में मॉर्गन स्टेनली के साथ एक बैंकर के तौर पर की थी। ब्लॉक ज्वाइन करने के दो साल के भीतर ही उन्हें 2021 में कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बना दिया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed