{"_id":"64145cd922823d17fa0020eb","slug":"heartbreak-insurance-fund-man-gets-rs-25-000-after-being-cheated-by-girlfriend-2023-03-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Heart Break Insurance: प्यार में दिल टूटा तो आशिक को मिले 25000, जानिए क्या है हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Heart Break Insurance: प्यार में दिल टूटा तो आशिक को मिले 25000, जानिए क्या है हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 17 Mar 2023 06:37 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Heart Break Insurance: सोशल मीडिया पर प्रतीक आर्यन नाम के एक ट्विटर यूजर का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। प्रतीक ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने पोस्ट में लिखा है कि उसने और उसकी गर्ल फ्रेंड ने अपनी प्रेम कहानी शुरू करने के दौरान तय किया था कि वे दोनों हर महीने एक ज्वॉइंट अकाउंट में 500 रुपये जमा करेंगे और जो धोखा खाएगा उसे पूरी राशि दे दी जाएगी।
प्यार में दिल टूटने पर अक्सर लोग हताश और निराश हो जाते हैं। कुछ लोग इससे उबरने में सफल हो जाते हैँ पर कुछ लोगों के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं होता है। ऐसे लोगों के लिए ये खबर उम्मीद की एक किरण साबित हो सकती है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर चर्चित हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड के बारे में, जो प्यार में धोखा खाकर टूट चुके लोगों को दोबारा आत्मविश्वास हासिल करने में बड़ी मदद कर सकता है।
क्या है हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड?
सोशल मीडिया पर प्रतीक आर्यन नाम के एक ट्विटर यूजर का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। प्रतीक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने पोस्ट में लिखा है कि उसने और उसकी गर्ल फ्रेंड ने अपनी प्रेम कहानी शुरू करने के दौरान तय किया था कि वे दोनों हर महीने एक ज्वॉइंट अकाउंट में 500 रुपये जमा करेंगे। दोनों ने यह समझौता किया था कि जो भी धोखा खाएगा, उसे ये पूरी राशि हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड के रूप में दे दी जाएगी। बाद में प्रतीक ने इस मद में 25 हजार रुपये मिलने की बात कही है। मतलब उनका ब्रेकअप हो गया है और उन्हें हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड के रूप में 25 हजार रुपये मिल गए हैं। प्रतीक ने अगले ट्वीट में लिखा है कि हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड- एचआईएफ, रिलेशनशिप के साथ भी, रिेलेशनशिप के बाद भी।
प्रतीक के इन ट्विट्स पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है। @swatic12 नाम के एक यूजर ने लिखा है कि क्या करेंगे इतने पैसों का? वहीं एक दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- इस तरह का कानून बना देना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।