लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   share market closing in red mark today sensex nifty down on friday

शेयर बाजार में लौटी बिकवाली, 535 अंक गिरकर 32000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Fri, 24 Apr 2020 03:45 PM IST
share market closing in red mark today sensex nifty down on friday

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 535.86 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 31327.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.50 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9154.40 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले दो दिनों से बाजार बढ़त पर बंद हो रहा था।



आज बीएसई का बाजार पूंजीकरण 121 लाख करोड़ रुपये रहा। 783 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,572 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही।

रुपया 40 पैसे गिरकर 76.46 पर बंद
विदेशी बाजारों में डॉलर की तेजी तथा घरेलू शेयर बाजार के गिरावट के बीच शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे गिरकर 76.46 पर बंद हुआ। रुपया गिरावट के साथ 76.30 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में 76.47 प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबार के समाप्त होने पर यह अंतत: 40 पैसे की गिरावट के साथ 76.46 प्रति डॉलर पर रहा। गुरुवार को रुपया 76.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 


ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज रिलायंस, सन फार्मा, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, एल एंड टी, वेदांता लिमिटेड, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, बजाज फिन्सर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को तीन फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 35 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की, जिसके चलते यह तेजी हुई। बीएसई पर ब्रिटानिया के शेयर 3.23 फीसदी बढ़कर 3,043.60 रुपये और एनएसई पर 3.47 फीसदी चढ़कर 3,049.90 रुपये पर थे। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने एक बैठक में 'वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 3,500 फीसदी अंतरिम लाभांश - एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 35 रुपये - की घोषणा की है।' शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश का भुगतान 23 मई 2020 से पहले कर दिया जाएगा।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स गिरावट पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, आईटी, मीडिया, मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल
आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 449.34 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 31413.74 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 122.55 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 9191.35 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.12 बजे सेंसेक्स 432.63 अंक (1.36 फीसदी) नीचे 31430.45 पर और निफ्टी 138.20 अंक (1.48 फीसदी) नीचे 9175.70 के स्तर पर था।
विज्ञापन

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 483.53 अंक यानी 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 31863.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 126.60 अंक यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 9313.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;