विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सिख महिला शिक्षक के जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि उन्होंने इस मामले को पाकिस्तान के समक्ष उठाया है।
विदेश मंत्री ने की ये बात
डॉ. एस जयशंकर ने कहा, भारत सरकार उम्मीद करती है कि पाक सरकार ईमानदारी से इसकी जांच करेगी और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है, जिसमें उनके पूजा स्थल भी शामिल हैं।
एनसीएम प्रमुख ने विदेश मंत्री को लिखा था पत्र
दरअसल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के प्रमुख इकबाल सिंह ने विदेश मंत्री को 22 अगस्त एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने अनुरोध किया था कि वह इस मामले को पाकिस्तान के समक्ष उठाएं ताकि इस तरह की घटना न दोहराई जा सके और पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।
क्या था पूरा मामला
खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के बुनेर जिले में कथित तौर पर 20 अगस्त को एक सिख महिला का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद अपहरणकर्ता से ही जबरन उसकी शादी करवा दी गई थी।