लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Speeding truck collided with a tractor on NH 57 in Supaul, two people died, one is in critical condition

Supaul Accident: एनएच 57 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सुपौल Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 19 Mar 2023 08:42 PM IST
सार

सुपौल में रविवार को मधुबन होटल और भुतहा गांव के बीच एनएच 57 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चालक और मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, मृतकों के परिजनों ट्रक चालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Speeding truck collided with a tractor on NH 57 in Supaul, two people died, one is in critical condition
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और ट्रॉली - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सुपौल में रविवार की सुबह मधुबन होटल और भुतहा गांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर को ठीक कर रहे चालक और मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर मालिक संजय साह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।



मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान जिले के नदी थाना क्षेत्र के बेलही गांव के वार्ड संख्या तीन के बैद्यनाथ मंडल (50) के रूप में की गई है। मिस्त्री की पहचान पूर्वी चंपारण जिला मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी भोला कुमार के रूप में की गई है। दोनों के शवों को नरहिया ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर के मालिक संजय साह को परिजन के सहयोग से दरभंगा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Speeding truck collided with a tractor on NH 57 in Supaul, two people died, one is in critical condition
दुर्घटना के बाद शोक में डूबे परिजन - फोटो : अमर उजाला
मृतक ट्रैक्टर चालक बैद्यनाथ मंडल के पुत्र दीपक कुमार मंडल उर्फ पकोड़ी मंडल ने एक लिखित आवेदन ओपी थाना नरहिया को दिया है। आवेदन के मुताबिक, मृतक मेरे पिता वैधनाथ मंडल बेलही की चौक से पूर्व सेंट्रल बैंक के पास राहुल ट्रेडर्स संजय साह के यहां काम करते थे। वह शनिवार शाम को साढ़े सात बजे सीमेंट-बालू लोड कर मालिक संजय साह के घर मधुबनी जिले के परसाही गांव गए थे। वहां से सीमेंट-बालू उतार कर साढ़े बारह बजे रात में अपने घर बेलही वापस आ रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर मधुबन होटल और भुतहा गांव के बीच ट्रैक्टर अपने आप बंद हो गया। फिर ट्रैक्टर खराब होने की सूचना राहुल ट्रेडर्स के मालिक संजय साह को दी गई।

आवेदन के मुताबिक, संजय साह रविवार को अहले सुबह मिस्त्री भोला कुमार को साथ में लेकर खराब पड़े ट्रैक्टर के पास पहुंचे। फिर मिस्त्री ट्रैक्टर को ठीक करने लगे। इसी दौरान पश्चिम दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ठीक कर रहे मिस्त्री, चालक और ट्रैक्टर मालिक सड़क पर गिर गए। फिर ट्रक उन तीनों व्यक्तियों को रौंदते हुए निकल गया।

ओपी पुलिस और ग्रामीण ने बाद में उक्त ट्रक की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि भुतहा गांव के आसपास सड़क किनारे ट्रक खड़ा था। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन ट्रक चालक भागने में सफल रहा। मृतक के पुत्र ने उक्त ट्रक मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed