Hindi News
›
Bihar
›
Relatives did not create ruckus on the death of newborn in Darbhanga Medical College
{"_id":"64818c770fb7ea12ef0154c6","slug":"relatives-did-not-create-ruckus-on-the-death-of-newborn-in-darbhanga-medical-college-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Darbhanga: चार दिन के नवजात की मौत पर शिशु विभाग में परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Darbhanga: चार दिन के नवजात की मौत पर शिशु विभाग में परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 08 Jun 2023 01:39 PM IST
शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बच्चे को हार्ट की परेशानी जन्म से ही थी। बच्चे को जन्म के बाद ऑक्सीजन लेने की समस्या थी। बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु विभाग में चार दिन के नवजात की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परिजन के हंगामे को देख डर के कारण ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ एनआईसीयू को छोड़ का भाग खड़े हुए। स्थिति बिगड़ती देख शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेंता ओपी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया।
दरअसल, शहर के अल्लपट्टी निवासी पिता दशरथ साह और मां सरस्वती देवी ने अपने चार दिन के नवजात बच्चे को इलाज के लिए डीएमसीएच के शिशु विभाग में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान बुधवार को बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि मेरा बच्चा चार दिन का था। सोमवार को दो बजे रात में भर्ती कराया गया। बच्चे को पजरा मारता था और बुखार आता था, लेकिन यहां ठीक से देखभाल नहीं होने के कारण हमारे नवजात बच्चे की मौत हो गई।
वहीं, शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बच्चे को हार्ट की परेशानी जन्म से ही थी। बच्चे को जन्म के बाद ऑक्सीजन लेने की समस्या थी। बच्चे को गंभीर अवस्था में शिशु विभाग में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बच्चा काफी गंभीर था। बच्चे के गंभीरता को देखते हुए उसे शिशु विभाग के आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, लेकिन हम लोग बच्चे को नहीं बचा सके। वहीं, उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत में डॉक्टर की तरफ से किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।