न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाल्मीकि नगर।
Updated Sat, 31 Oct 2020 02:51 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। पश्चिमी चंपारण में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए।
साथ ही यह भी कहा कि जहां तक जनसंख्या का सवाल है तो वह जनगणना के बाद ही तय होगा और वह मेरे हाथ में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि आरक्षण जनसंख्या के हिसाब से ही मिलना चाहिए और इसमें कोई दो राय नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिस समुदाय की जितनी आबादी है उसे उसी हिसाब से आरक्षण का लाभ मिलन चाहिए। आप लोगों ने मुझे पहले भी काम करने का अवसर दिया है और यदि आगे भी काम करने का मौका देंगे, तो हम विकास कार्य जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं और बिहार के विकास के लिए उन्होंने विशेष सहायता दी है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पहले चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो चुका है और अगले दो चरणों का मतदान अभी बाकी है। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। पश्चिमी चंपारण में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए।
साथ ही यह भी कहा कि जहां तक जनसंख्या का सवाल है तो वह जनगणना के बाद ही तय होगा और वह मेरे हाथ में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि आरक्षण जनसंख्या के हिसाब से ही मिलना चाहिए और इसमें कोई दो राय नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिस समुदाय की जितनी आबादी है उसे उसी हिसाब से आरक्षण का लाभ मिलन चाहिए। आप लोगों ने मुझे पहले भी काम करने का अवसर दिया है और यदि आगे भी काम करने का मौका देंगे, तो हम विकास कार्य जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं और बिहार के विकास के लिए उन्होंने विशेष सहायता दी है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पहले चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो चुका है और अगले दो चरणों का मतदान अभी बाकी है। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।