लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Pappu Yadav asked for Tejashwi Yadav's resignation...said- CM, don't trust your officers

Bihar : तेजस्वी यादव से पप्पू यादव ने क्यों मांग दिया इस्तीफा...कहा- मुख्यमंत्री को अपने अफसरों पर भरोसा नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 05 Mar 2023 10:03 PM IST
सार

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जमुई में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव माफी के काबिल नहीं है। उन्होंने तमिलनाडु के डीजीपी को प्रोटेक्ट किया है। 

Bihar: Pappu Yadav asked for Tejashwi Yadav's resignation...said- CM, don't trust your officers
तेजस्वी यादव से पप्पू यादव ने मांगा इस्तीफा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जमुई में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव माफी के काबिल नहीं है। उन्होंने तमिलनाडु के डीजीपी को प्रोटेक्ट किया है। मैंने तेजस्वी यादव को चैलेंज किया कि अगर घटना गलत होगी तो मैं राजनीति आजीवन छोड़ दूंगा। लेकिन अगर यह घटना सही है तो आप या तो माफी मांगिये या रिजाइन कीजिए। दरअसल कुछ दिन पूर्व तमिलनाडु में जमुई जिला के धधौर ग्राम निवासी पवन यादव की मौत हो गई थी। पप्पू यादव उनके परिजनों से मिलने जमुई पहुंचे और मृतक के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 25 हजार रुपये का आर्थिक मदद किया। इस मौके पर पप्पू यादव तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे।



स्टालिन और तेजस्वी की दोस्ती दुर्योधन और कर्ण वाली 
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ये कैसी दोस्ती कर रहे हैं ? इनकी दुर्योधन और कर्ण वाली दोस्ती है ? स्टालिन सरकार ने दुर्योधन की तरह काम किया है। तेजस्वी यादव आप बिहार के लिए पैदा हुए या तमिलनाडु के लिए। न तो आप वहां गए और न ही आपने अपने स्टेज से यह कहा कि बिहारियों की सुरक्षा को आप देखिए। उल्टे आप कल रात ट्वीट कर दिए।


मुख्यमंत्री को दे दी सलाह 
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप अपने जांच टीम पर भरोसा मत कीजिएगा। क्यों कि कहीं आपकी जांच टीम वहां के शासन प्रशासन से मिलकर इस मामले पर लीपापोती ना कर दे। इसलिए बेहतर होगा कि आप एक बार जमुई आइये और इनलोगों से मिलकर पूरी बात जानिए। 

सरकार क्यों नहीं कर रही है कोई व्यवस्था 
जाप सुप्रीमो ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप वहां से लोगों को बिहार लाने की कोई व्यवस्था क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब स्पेशल ट्रेन की मांग करनी चाहिए। साथ ही परिवार को कम से कम 20 लाख का मुआवजा दीजिए। 

केस का ट्रांसफर हो 
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार को इस केस को तमिलनाडु से बिहार ट्रांसफर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुझे वहां के पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए सबसे पहले वहां से  इस मामले का ट्रांसफर या तो बिहार कीजिए या दिल्ली कर दीजिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच सीबीआई से कराइये जिसकी मॉनिटरिंग हाईकोर्ट के अंदर हो। उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed