लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Hooch Tragedy: Dozens ill After Liquor Consumption in Siwan News in Hindi

Bihar Hooch Tragedy : 24 घंटे में जहरीली शराब के लक्षणों से 7 मौत, 26 बीमार; 16 गिरफ्तार, दो सस्पेंड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Mon, 23 Jan 2023 07:52 PM IST
सार

Hooch Tragedy in Bihar: रविवार रात 8 बजे से सोमवार दोपहर 12 बजे तक पेट दर्द और दिखने में दिक्कत के साथ सीवान सदर अस्पताल में पांच मौतें हुईं। दो की पटना ले जाने के क्रम में मौत के साथ आंकड़ा 7 हो गया है। अबतक इस बार के केस में 16 गिरफ्तारी हुई है।

लक्षणदेव राम के परिजन ने बताया कि शाम में वह शराब पी आए, रात में दिखना बंद और सुबह हो गई मौत।
लक्षणदेव राम के परिजन ने बताया कि शाम में वह शराब पी आए, रात में दिखना बंद और सुबह हो गई मौत। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिसंबर में भारी त्रासदी के बाद अब नए साल के पहले महीने में भी रहस्यमयी मौतों से सीवान सुर्खियों में आ गया है। रविवार रात 8 बजे से अबतक पेट दर्द और दिखने में दिक्कत के साथ सीवान सदर अस्पताल में पांच मौतें हो चुकी हैं। इनके अलावा दो की पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई। जहरीली शराब से मौतों के लक्षण और सदर अस्पताल के साथ नबीगंज-बसंतपुर PHC में मची अफरातफरी के बावजूद प्रशासन को बयान देने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। प्रशासन से संदिग्ध पांच मौतों की अबतक पुष्टि की है। सदर अस्पताल में पांच का इलाज चल रहा है, बाकी रेफर होते जा रहे हैं। भर्ती और रेफर ज्यादातर मरीज आंखों से कम दिखने की शिकायत के साथ आए हैं। प्रशासन भले ही जहरीली शराब से मौत नहीं मान रहा है, लेकिन इन मौतों के बाद 16 लोगों को शराब तस्करी और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नबीगंज ओपी अध्यक्ष सूरज प्रसाद और चौकीदार मोहमद शमील को निलंबित किया गया है। पुलिस की अबतक की जांच में सामने आया है कि सैनिटाइजर बनाने के नाम पर मंगाई गई स्प्रिट से यह जहरीली शराब बनी थी।



गांव, पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक 26 बीमार
सदर अस्पताल में रविवार रात 10 बजे तक दो मौतें हुई थीं, फिर रातभर में दो की मौत हुई। सोमवार को तीन बजे तक मृतकों की पहचान (1) नरेश बीन (2) जनक प्रसाद (3) रमेश राउत (4) सुरेन्द्र मांझी, (5) लक्षणदेव राम के रूप में हुई है। इनके अलावा पटना रेफर किए गए (6) जितेंद्र मांझी और (7) राजू मांझी की भी मौत की खबर आ चुकी है। सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने अबतक पांच लोगों की मौत की पुष्टि की, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात की। इन मौतों के अलावा गांव से भी मौतों की जानकारी आ रही है, जिसमें एक की लाश जलाए जाने की भी खबर आ रही है। गांव, पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक 26 लोग शराब से बीमार बताए जा रहे हैं।


शाम में शराब पी, रात में आंखों की रोशनी गई...मौत
मृतक लक्षणदेव राम के एक परिजन ने बताया कि सुबह होने के पहले वह नित्यक्रिया के लिए उठे तो चप्पल नहीं मिल रहा था। आवाज लगाने पर घर वालों ने पूछा तो बताए कि दिख नहीं रहा है। जहरीली शराब से हो रही मौतों के कारण हमलोगों ने पूछा कि शराब का सेवन कहीं किए हैं तो बताए कि रविवार शाम में कहीं से शराब पीकर आए थे। कहां से आए थे, यह नहीं बता सके। कुछ ही देर में तबीयत बिगड़ने लगी तो पास के सरकारी अस्पताल में ले गए, फिर वहां से सदर अस्पताल लेकर आए। यहां भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;