लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur: Angered by refusing to come home, the criminal chopped off the woman's limbs

भागलपुर: घर आने से मना किया तो भरे बाजार महिला का अंग-अंग काटा, मौत से पहले नाम बताया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Mon, 05 Dec 2022 07:02 AM IST
सार

भागलपुर के पीरपैंती में वीभत्स हत्या को अंजाम दिया गया। दोस्त ने घर पर आने से रोक लगा दी तो उसकी पत्नी पर भरे बाजार हमला कर दिया। दोनों हाथ काट दिए। उसी धारदार हथियार से पीठ काट दिया। स्तन भी। सिर पर भी कई वार किए। 

भागलपुर में महिला की हत्या।
भागलपुर में महिला की हत्या। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शायद उसका दोष सिर्फ इतना था कि उसके पति ने शकील मियां को घर आने से मना किया था। शकील मियां पहले अक्सर घर आता था, लेकिन जब उसके दोस्त को लगा कि मना करना चाहिए तो मना कर दिया। शकील मियां को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने दोस्त की पत्नी पर भरे बाजार हमला कर दिया। दोनों हाथ काट दिए। उसी धारदार हथियार से पीठ काट दिया। स्तन भी। सिर पर भी चाकू से कई वार किए। दर्द से छटपटाती महिला को लोग इस अस्पताल से उस अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र की इस घटना में महिला ने मौत से पहले दोषी का नाम बता दिया, जिसका वीडियो अब वायरल है।

अस्पतालों की दौड़ में हो गई मौत
पीरपैंती में सिंघिया पुल के पास देर शाम नीलम देवी को शकील मियां ने वीभत्स तरीके से घायल कर दिया था। महिला को लोगों ने किसी तरह अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां संभलने वाली बात नहीं थी। फिर परिजन महिला को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन वहां वह पोस्टमार्टम के लिए ही पहुंच सकी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के साथ पुलिस मामले की जांच में जुटी।

मुख्य आरोपी पकड़ से अब भी बाहर
महिला के पति का कहना है कि शकील मियां पहले घर आता था और चूंकि किसी कारणवश उसे रोक दिया इसलिए गुस्से में उसने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद महिला ने भी हमलावर का नाम बताया। इसकी रिकॉर्डिंग आसपास के लोगों ने की थी। इतनी वीभत्स हत्या के बाद भी पुलिस शकील मियां को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस ने उसे छोड़ पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;