विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Bageshwar News ›   Bageshwar Dham: Summer Kalnamiyo, Acharya Kishore Kunal will write a book on Dhirendra Shastri, Mahavir Mandir

Bageshwar Dham : समर कालनेमियों से... किताब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी वाकया लिखेंगे आचार्य किशोर कुणाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 19 May 2023 07:25 PM IST
सार

Dhirendra Shastri : लग रहा है जैसे दो हनुमान भक्तों के बीच हुआ वाकया आगे भी जिंदा रहेगा। महावीर मंदिर में बाबा बागेश्वर के सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार से आचार्य किशोर कुणाल दुखी हुए थे। उन्होंने अब कहा- अभी बोलूंगा नहीं, अगली किताब में बता दूंगा।

Bageshwar Dham: Summer Kalnamiyo, Acharya Kishore Kunal will write a book on Dhirendra Shastri, Mahavir Mandir
आचार्य किशोर कुणाल। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

'कालनेमि'- रामायण काल का यह राक्षस एक बार फिर चर्चा में आने वाला है। वही राक्षस जो संजीवनी लाने जा रहे हनुमानजी को रोकने का प्रयास करता हुआ मारा गया। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल अपनी अगली किताब 'समर कालनेमियों से’ लिख रहे हैं। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भ्रमण के दौरान सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार वाला वाकया भी उसमें रहेगा। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भ्रमण के वाकये पर आचार्य कुणाल ने सीधे कुछ भी बोलने से मना किया। इस सवाल पर उन्होंने कहा- "हमलोग रचनात्मक काम करने वाले आदमी हैं। किताब लिखूंगा तो बतला दूंगा कि उस दिन क्या घटना हुई। बीच में नहीं पूछिए। अभी मेरी किताब आई थी- दमन तक्षकों का, जबतक मैं पुलिस में था उसपर। दूसरी किताब का नाम भी सुन लीजिए- समर कालनेमियों से। मेरी जब किताब आएगी, रिटायरमेंट के बाद जो काम कर रहा हूं, जैसे मंदिर बन रहा है, क्या बन रहा है आदि। इसलिए, बोलना नहीं है।"


बाबा के पोस्टर पर पोती कालिख, वजह यह


12 लाख रुपए प्रति एकड़ का दर से सौ एकड़ जमीन खरीदी
महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि वर्तमान न्यास समिति के काम शुरू करते समय मंदिर परिसर के अलावा कोई जमीन नहीं थी। आज इस मंदिर के पास सवा सौ एकड़ से अधिक का भूखंड है। कमरिया के पास विराट रामायण मंदिर के लिए 7 से लेकर 12 लाख रुपए प्रति एकड़ का दर से सौ एकड़ जमीन खरीदी है। वहां का सरकारी रेट 80 लाख रुपए प्रति एकड़ है। इसके साथ ही राम-जानकी पथ में पड़ने वाले भूखंड का मुआवजा चौगुने दाम पर मिलने वाला है।

हनुमान मंदिर को वर्तमान महावीर मंदिर के नाम कर दिया 
वर्तमान न्यास समिति ने महावीर मंदिर, पटना के सर्वांगीण विकास के अलावा हाजीपुर के प्रसिद्ध पौराणिक गजेन्द्र मोक्ष स्थल, कोनहरा घाट पर एक भव्य विशालनाथ मंदिर और वैशाली जिला के इस्माइलपुर में आकर्षक राम जानकी मंदिर का निर्माण किया है। महावीर मंदिर के प्रति अतिशय श्रद्धा भाव के कारण मुजफ्फरपुर के स्व दिलीप साहु ने वहां का विशाल रामजानकी मंदिर, मनमोहन मंदिर और हनुमान मंदिर को वर्तमान महावीर मंदिर के नाम कर दिया है। पटना महावीर मंदिर की ओर से उस मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया। इसी तरह गया के शैलेश कुमार सिन्हा ने कचहरी के पास स्थित माधवानंद महावीर मन्दिर को सौंप दिया है। कोइलवर के पास सकड़डीह के रणजी सिंह ने एक हनुमान मंदिर सौंपा है, जिसके पास मेन सिक्स लेन मार्ग पर एक बीघा जमीन है। भव्य शिव मंदिर बन रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें