स्वीडन की लग्जरी कार कंपनी वोल्वो की ओर से भारत में बिकने वाली लग्जरी सेडान कार एस60 को वेबसाइट से हटा दिया है। इस कार में सुरक्षा के बेहतरीन फीचर्स मिलते थे और इसमें बेहद दमदार इंजन भी दिया गया था।
वेबसाइट से हटी लग्जरी कार
वोल्वो की ओर से एस60 लग्जरी सेडान को वेबसाइट से हटा दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि कंपनी ने इस सेडान की बिक्री बंद कर दी है।
यह भी पढ़ें - Credit Score: क्या होता है क्रेडिट स्कोर, कार खरीदने में क्यों होता है जरूरी, समझें पूरा गणित
क्या थी कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेडान की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 27 लाख रुपये थी। इसका टॉप मॉडल करीब 34 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलता था। कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही तरह के इंजन के साथ ऑफर किया जाता था।
यह भी पढ़ें - Traffic Fine In India: भारत में इन पांच कारणों पर पुलिस नहीं काट सकती किसी का भी चालान, आप भी जानें
किनसे था मुकाबला
वोल्वो एस60 भारत में लग्जरी सेडान के तौर पर बेची जाती थी। बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज सी क्लास, ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और जगुआर की एक्सई के साथ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार की सेल्स पिछले साल के मुकाबले कम हुई थी। इसलिए इसकी संभावना है कि कंपनी ने इस मॉडल की बिक्री बंद कर दी है।
यह भी पढ़ें - Green Hydrogen: एशिया में वाहनों से बढ़ते प्रदूषण पर लगेगी लगाम, भारत सरकार कर रही बड़ी तैयारी
वेबसाइट पर हो रही इन कारों की बिक्री
कंपनी की वेबसाइट पर सेडान कार के तौर पर अब सिर्फ एक ही कार की जानकारी मिल रही है। लिस्ट में सिर्फ एस90 कार मौजूद है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 66.90 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर एक्ससी90, एक्ससी60 और एक्ससी40 एसयूवी शामिल हैं। कंपनी की वेबसाइट पर एक इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 रिचार्ज भी लिस्टेड है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें -
Most Affordable 4x4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम