अगर हम आपको कहें कि इलेक्ट्रिक कारें भी स्पीड और लुक्स के मामले में बाकी सुपरकार से कम नहीं होती, तो क्या कहेंगे। जी हां, इस खबर में हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे तेज और बेहतरीन इलेक्ट्रिक सुपरकार के बारे में। ऐसी कार जो बेहद कम समय में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
कितनी है रफ्तार
रिमेक नेवेरा दुनिया की सबसे बेहतरीन और तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम रफ्तार 412 किलोमीटर प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक होने के बाद भी यह कार काफी तेज स्पीड में चलाई जा सकती है। इसके साथ ही यह कार जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को सिर्फ 1.95 सेकेंड में ही हासिल कर लेती है। इतने कम समय में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को कई अच्छी दमदार कारें भी हासिल नहीं कर पाती।
यह भी पढ़ें -
Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
कैसी है मोटर
अगर कार को 412 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलाया जा सकता है और कार दो सेकेंड से भी कम समय में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। तो कार में बेहद दमदार मोटर को लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एक नहीं बल्कि चार इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है। जिसकी बदौलत कार 1914 बीएचपी तक की ताकत जनरेट कर सकती है। जिन लोगों ने इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा है, उन्होंने अभी तक इस कार को अधिकतम 352 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक चलाकर देखा है।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: जरूरत से ज्यादा धुआं फेंक रही है आपकी कार तो न हों परेशान, सिर्फ पांच पॉइंट में इसकी वजह
टेस्ट के समय बनाया रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऐसी प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक कार है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान इसे चार किलोमीटर की सीधी रोड पर चलाया था। जहां पर कार ने यह उपलब्धि हासिल की।
यह भी पढ़ें -
OLA Vs Honda: ओला का यह स्कूटर देता है पेट्रोल वाले एक्टिवा को चुनौती, जानें कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर
डिजाइन भी है खास
इस उपलब्धि को हासिल करने में कार के डिजाइन ने मुख्य भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार को काफी ज्यादा एयरोडाइनैमिक डिजाइन दिया गया है। जिससे ड्रैग और डाउनफोर्स को तेज स्पीड में अच्छे से बैलेंस दिया गया है।
यह भी पढ़ें -
Maruti Baleno CNG: बलेनो सीएनजी बिगाड़ेगी इन तीन हैचबैक का खेल, सेडान कारों को भी मिलेगी चुनौती