देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका है। कंपनी की ओर से जल्द ही कारों के दामों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। कंपनी की ओर से कितनी बढ़ोतरी की जाएगी और कब से लागू होगी। इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
बढ़ने वाली है कीमत
मारुति की ओर से जल्द ही कारों के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी दाम बढ़ाने को लेकर फैसला कर चुकी है। कंपनी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वाहन बनाने में आने वाली लागत लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें-
Maruti Suzuki: मारुति लाएगी खास तकनीक वाली डिजायर और स्विफ्ट, मिलेगा 40 से ज्यादा का एवरेज
कब से और कितनी बढ़ेगी कीमत
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि जनवरी 2023 से कारों के दामों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। हालांकि कंपनी की ओर से फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि दामों में कितनी बढ़ोतरी होगी। लेकिन कंपनी की ओर से सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Toyota Vs Maruti: टोयोटा ग्लैंजा और मारुति बलेनो में कौन सी सीएनजी हैचबैक है बेहतर, जानें फीचर्स से लेकर कीमत
किन कारों की बिक्री करती है कंपनी
मारुति की ओर से देश में सबसे सस्ती कार से लेकर लग्जरी और एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री की जाती है। इनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, एस प्रेसो, बलेनो, सिलेरियो, इग्निस, डिजायर, स्विफ्ट, वैगन आर, सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, ईको जैसी गाडि़यां हैं।
यह भी पढ़ें -
Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज
बिक्री के लिए नवंबर रहा शानदार
कंपनी ने नवंबर महीने में भी शानदार ग्रोथ हासिल की है। 30 दिनों में कंपनी ने कुल 159044 यूनिट्स की बिक्री की है। इनमें एक्सपोर्ट की गई 19738 यूनिट्स भी शामिल हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 135055 यूनिट्स की बिक्री की है।
यह भी पढ़ें -
Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?