लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Automobiles News ›   Kawasaki W175 Motorcycle Launched in India Check Price, Mileage and Specifications

Kawasaki W175: कावासाकी ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती रेट्रो बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 26 Sep 2022 02:26 PM IST
सार

Kawasaki W175 एक बहुत चर्चित मोटरसाइकिल रही है। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता Kawasaki (कावासाकी) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक नई Kawasaki W175 (कावासाकी W175) लॉन्च की है।

Kawasaki W175 Motorcycle Launched in India Check Price, Mileage and Specifications
Kawasaki W175 - फोटो : Kawasaki

विस्तार

Kawasaki W175 एक बहुत चर्चित मोटरसाइकिल रही है। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता Kawasaki (कावासाकी) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक नई Kawasaki W175 (कावासाकी W175) लॉन्च की है। भारत में Kawasaki W175 की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। इस कीमत पर कावासाकी की यह मोटरसाइकिल हाल ही में लॉन्च की गई नई रॉयल एनफील्ड हंटर की प्राइस रेंज में आती है। यहां हम जानते हैं कि नई कावासाकी W175 के डिजाइन, फीचर्स और इक्यूपमेंट्स और इंजन डिटेल्स के बारे में। साथ ही यह भारतीय बाजार में किन मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी। 


लुक और डिजाइन
नई कावासाकी W175 के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी के एक अन्य मॉडल W800 से प्रभावित लगती है। W175 में राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कावासाकी W175 में एक रेट्रोल डिजाइन मिलता है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते हैं। 


डायमेंशन
इसके साइज और डायमेंशन की बात करें तो, नई कावासाकी W175 मोटरसाइकिल में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबकि इसके सीट की ऊंचाई 790 mm है। हालांकि, W175 का सबसे बड़ा फायदा इसका हल्का वजन है जो कि 135 किलोग्राम है। जो इसे मोटरसाइकिल की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल बनाता है। 
 
लंबाई 2,005 mm
चौड़ाई 805 mm
ऊंचाई 1,050 mm
व्हीलबेस 1,320 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm
वजन 135 किलो
सीट की ऊंचाई 790 mm
फ्यूल टैंक 12-लीटर

Kawasaki W175 Motorcycle Launched in India Check Price, Mileage and Specifications
Kawasaki W175 - फोटो : Kawasaki
फीचर्स
2022 Kawasaki W175 में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स मिलात है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स मिलते हैं। 

सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सिंपल है, जो एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप इंडिकेटर्स के साथ आता है। कंसोल पर 6 वार्निंग लाइट्स हाई-बीम, टर्न सिग्नल, न्यूट्रल और अन्य डिटेल्स बताती हैं। कावासाकी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी या अन्य फीचर्स की पेशकश नहीं करता है क्योंकि कंपनी का मानना है कि आमतौर पर इस सेगमेंट में इन फीचर्स की मांग नहीं रहती है। 

इंजन पावर
कावासाकी के बारे में बात करते समय, मल्टी-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिमाग में आते हैं। हालांकि, कंपनी ने Kawasaki W175 में 177cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ यह इंजन 12.8 bhp का पावर और 13.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन में दो-वाल्व सेटअप मिलता है और यह फ्यूल इंजेक्टेड है। 

कितनी है कीमत 
Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वैरिएंट की कीमत 1,47,000 रुपये है। जबकि Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड वैरिएंट की कीमत 1,49,000 रुपये है। 
 
Kawasaki W175 वैरिएंट कीमत
Ebony 1.47 लाख रुपये
Candy Persimmon Red 1.49 लाख रुपये

मुकाबला
Kawasaki W175 कीमत के मामले में हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस रोनिन और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के साथ मुकाबला करता है, हालांकि, बाद वाले दोनों बाइक में बड़े डिस्प्लेसमेंट इंजन मिलते हैं। इस कीमत में जावा 42 और बजाज एवेंजर भी उपलब्ध हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed