Hindi News
›
Automobiles News
›
BEST to Launch Double Decker Electric Bus in Mumbai in January 2023 News in Hindi
{"_id":"638db9ce42dfb6133d5b1899","slug":"best-to-launch-double-decker-electric-bus-in-mumbai-in-january-2023-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Double-Decker e-Bus: बेस्ट 14 जनवरी से डबल डेकर ई-बसें करेगी लॉन्च, टैक्सी सर्विस शुरू करने की भी योजना","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Double-Decker e-Bus: बेस्ट 14 जनवरी से डबल डेकर ई-बसें करेगी लॉन्च, टैक्सी सर्विस शुरू करने की भी योजना
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 05 Dec 2022 02:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) (बेस्ट) इस महीने अपनी प्रीमियम ई-बस सेवा शुरू करेगा और जनवरी 2023 में डबल डेकर ई-बसें शुरू करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
Electric Double Decker Bus Mumbai BEST
- फोटो : Twitter/AUThackeray
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) (बेस्ट) इस महीने अपनी प्रीमियम ई-बस सेवा शुरू करेगा और जनवरी 2023 में डबल डेकर ई-बसें शुरू करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने मीडियाकर्मियों को बताया कि डबल डेकर ई-बसों के लिए मंजूरी अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 14 जनवरी, 2023 को कम से कम 10 डबल डेकर ई-बसें शुरू की जाएंगी और पहले चरण में बेड़े को धीरे-धीरे बढ़ाकर 50 किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा, इस महीने के आखिर में, बेस्ट ने अपनी प्रीमियम सिंगल-डेकर ई-बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है, जिसके लिए यात्री एक एप के जरिए अपनी सीट बुक कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि परिवहन प्राधिकरण अगले साल जून तक 500 इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ टैक्सी सेवा शुरू करने की भी योजना बना रहा है और इसके लिए पहले ही टेंडर (निविदाएं) जारी कर चुका है।
अधिकारी ने कहा कि लोग इन कैब को Chalo app (चलो एप) के जरिए बुक कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल फिलहाल टिकट और बसों की लाइव ट्रैकिंग के लिए किया जा रहा है।
BEST मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में बस सेवा प्रदान करता है, और इसके पास लगभग 3,500 बसों का बेड़ा है, जिसमें 400 से अधिक ई-बसें शामिल हैं।
परिवहन प्राधिकरण के बेड़े में 45 नॉन-एसी डबल डेकर डीजल बसें हैं। लेकिन 2023-24 में उनकी कोडल लाइफ पूरी होने पर उन्हें धीरे-धीरे स्क्रैप कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।