उम्मीद जताई जा रही है कि नया साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई जान फूंकेगा। इसकी वजह है कि अगले साल तमाम कार कंपनियां अपने वर्तमान मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली हैं, वहीं कुछ कंपनियां नए मॉडल लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही हैं। खास बात यह है कि इन मॉडल्स की कीमत 5 लाख रुपए से शुरू हो रही है। वहीं इनमें से कुछ कारों की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं उन कारों के बारे में जिनकी लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...
MARUTI SUZUKI Wagon-R
मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर को पहले ही 7 सीटर में लांच करने की घोषणा कर दी थी। सुजुकी ने साल 2013 में सबसे पहले इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान 7-सीटर कॉन्सेप्ट WagonR की झलक पेश की थी। बता दें, यह सात सीटर वैगनआर जापान की मार्केट में Suzuki Solio के नाम से उपलब्ध है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक इस कार को HEARTECT प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यह प्लैटफॉर्म कार को बेहतर माइलेज और सेफ्टी देने में अव्वल है। नई मारूति वैगन आर 7 सीटर में कंपनी 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन दे सकती है, जो 84 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।
अभी तक इस कार की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में इस कार को 2019 में फरवरी महीने में उतारा जा सकता है। कार की कीमतों की बात करें तो यह भारत में करीब 5 लाख के बीच की रेंज में आ सकती है।
MAHINDRA TUV300
भारत में महिंद्रा की कारों की अपनी अलग धाक है। इस कंपनी की गाड़ियां अपने दमदार प्रर्दशन के लिए जानी जाती हैं। कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी कार TUV300 को लांच किया था जिसके बाद से ही उसे मार्केट में काफी पसन्द किया गया। अब महिंद्रा इस कार मे बॉडी से लेकर इंजन तक में बदलाव कर सकती है।
बताया जाता है कि टीयूवी-300 की बाहरी डिजाइनिंग युद्ध टैंक से प्रेरित है, जो इसे काफी आक्रामक लुक देती है। इसे पूरी तरह से एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है, जिसे 2019 के शुरूआती दिनों में लांच किया जा सकता है।
NISSAN KICKS
निसान इंडिया भारत में जल्द अपनी कॉम्पैक्ट कार किक्स को लांच करने जा रही है, कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया है। निसान की यह कार 2019 में साल लांच होगी। जिसे कंपनी एक बेहतरीन एसयूवी के तौर पर पेश करना चाहती है।
निसान किक्स के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लबाई 4,384mm, चौड़ाई 1,813mm और ऊंचाई 1,656mm है। कार का व्हीलबेस 2,673mm है। इसका इंटीरियर भी बेहतरीन है। निसान किक्स 5 सीटर एसवीयू के तौर पर आएगी। जिसमें कार के चारों कोनों पर चार कैमरे लगाए गए हैं। किक्स की कीमत 10 लाख रुपए से शुरु हो सकती है।
TATA HARRIER
टाटा मोटर्स की नई एसयूवी कार हैरियर भारत में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कार है। हैरियर कार को लैंडरोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और रेंजरोवर के डी 8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हैरियर कार में फिएट से लिया गया 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा।
यह इंजन 140 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। टाटा की इस कार में कई ड्राइव मोड मिलने की उम्मीद है। जो शहर के साथ ऑफ-रोडिंग के लिए भी इसे एक बेहतर एसयूवी बनाएंगे। कंपनी ने कार की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 15 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।