लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   world women minister put pressure for girl education in Afghanistan read these important news

अफगानिस्तान : लड़कियों की शिक्षा पर महिला मंत्रियों ने बनाया दबाव, चीन में आया भूकंप, पढ़ें दुनिया की खास खबरें

एजेंसी, बर्लिन। Published by: Jeet Kumar Updated Sun, 27 Mar 2022 12:22 AM IST
सार

अल्बानिया, अंडोरा, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बोस्निया, कनाडा, एस्टोनिया, जर्मनी, आइसलैंड, कोसोवो, मालावी, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, स्वीडन, टोंगो और ब्रिटेन की विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान में लड़कियों को स्कूल जाने से रोके जाने पर चिंता जाहिर की।

world women minister put pressure for girl education in Afghanistan read these important news
अफगानिस्तान में लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक.... - फोटो : pixabay

विस्तार

दुनियाभर के 16 देशों की महिला विदेश मंत्रियों ने कहा है कि वे अफगानिस्तान की लड़कियों को माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने की अनुमति न देने से ‘बहुत निराश हैं’। उन्होंने तालिबान से अपने इस फैसले को पलटने की अपील की। दुनिया के 10 देशों के राजनयिकों ने भी संयुक्त राष्ट्र में इसी प्रकार का संदेश दिया।



अल्बानिया, अंडोरा, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बोस्निया, कनाडा, एस्टोनिया, जर्मनी, आइसलैंड, कोसोवो, मालावी, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, स्वीडन, टोंगो और ब्रिटेन की विदेश मंत्रियों ने कहा, महिला और विदेश मंत्री होने के नाते हम इस बात से निराश और चिंतित हैं कि इस वसंत से अफगानिस्तान में लड़कियों को माध्यमिक स्कूलों तक पहुंच देने से इनकार किया गया है। 


विदेश मंत्रियों ने कहा कि यह फैसला खासतौर पर परेशान करने वाला है क्योंकि हम सभी बच्चों के लिए सभी स्कूल खोलने की प्रतिबद्धता के बारे में बार-बार सुन रहे थे। उन्होंने कहा, हम तालिबान से हाल में लिया गया फैसला पलटने और देश के सभी प्रांतों में हर स्तर पर शिक्षा में समान अवसर देने की अपील करते हैं।

चीन के किंघई प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप
चीन के किंघई प्रांत में शनिवार को 6.0 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र 4,410 मीटर की ऊंचाई पर एक कम आबादी वाला क्षेत्र था। डेलिंगा के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, भूकंप के केंद्र के 20 किलोमीटर के भीतर कोई गांव नहीं है। भूकंप के झटके डेलिंगा, जिउक्वान, जियायुगुआन और झांग्झू शहरों के निवासियों ने भी महसूस किए। यह भूकंप किंघई प्रांत के डेलिंगा शहर में आज तड़के 12 बजकर 21 मिनट पर आया। इससे पहले प्रांत में जनवरी में 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया था।

अमेरिका में दूसरी समलैंगिक न्यायाधीश बनीं एंडी म्यूड्रिक
अमेरिका के कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता एंडी म्यूड्रिक को न्यायाधीश नियुक्त किया है। वह न्यायाधीश बनने वाली समलैंगिक समुदाय की दूसरी शख्स होंगी। पुनर्वास विभाग की मुख्य उप निदेशक एंडी म्यूड्रिक (58) सैक्रेमैंटो काउंटी सुपीरियर अदालत में अपनी सेवाएं देंगी। 

इससे पहले 2010 में एलमेडा सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश विक्टोरिया कोलाकोस्की पहली समलैंगिक न्यायाधीश बनी थीं। उन्होंने दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर कई अभियान चलाए और मुकदमे भी लड़े।
विज्ञापन

बांग्लादेशी परिषद ने 1971 नरसंहार के लिए पाक विरोधी प्रदर्शन किया
फ्रांस के बांग्लादेश हिंदू बौद्ध व ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूसी) ने प्रदर्शन करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 1971 में पाक द्वारा बांग्लादेशियों की व्यवस्थित हत्या को नरसंहार घोषित करने का आह्वान किया। इस विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तानी सेना के नरसंहार को दर्शाते हुए एक पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। पोस्टरों में बड़े पैमाने पर पाक सेना की हिंसा और यातना को दिखाया गया जो तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में 1971 के दौरान देश की आजादी के आंदोलन की याद दिलाता है। इस मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed