वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, फयेत्तेविल्ले
Updated Tue, 03 Nov 2020 12:57 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में नाकाम रहे चीन ने जो किया, उसे अमेरिका कभी नहीं भूल पाएगा। चीन ने कहा था कि उसने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। चीन से आए वायरस ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई, लेकिन अब यह पटरी पर लौट रही है।
ट्रंप ने रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, देश के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर थी, फिर हम चीन से आए वायरस की चपेट में आए और सब बर्बाद हो गया। हमें अर्थव्यवस्था को बंद करना पड़ा, लेकिन अब इसे खोला जा रहा है। धीरे धीरे चीजें पटरी पर लौट रही है। हमने दो लाख लोगों की जान बचाई, लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। चीन ने अमेरिका के साथ जो कुछ किया, उसे हम कभी नहीं भूलेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन पर चीन के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, चीन ‘थके’ जो बिडेन को लेकर सपने देख रहा है। उन्होंने ‘थके’ जो को खरीद लिया है। हर रात चीन अमेरिका को खरीदने का सपना देखता है।
ट्रंप ने समय से पहले जीत की घोषणा करने की रिपोर्ट को किया खारिज
इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने उन रिपोर्ट को नकार दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि वह समय से पहले ही अपनी जीत की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने संकेत दिया कि वह चुनाव के बाद कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप ने नार्थ कैरोलिना में पत्रकारों से कहा, यह रिपोर्ट पूरी तरह झूठी है। मेरा मानना है कि यह खतरनाक बात है कि किसी चुनाव के बाद मतपत्र एकत्रित किए जा सकें। जब लोगों व राज्यों को चुनाव होने के बाद लंबे समय तक मतपत्रों को जमा करने की इजाजत हो, क्योंकि इससे केवल एक चीज हो सकती है। इससे बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हो सकती है। यह खतरनाक बात है कि हम कंप्यूटर के जमाने में भी चुनाव वाली रात ही नतीजे नहीं जान सकते।
सार
चुनावी रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रतिद्वंद्वी बिडेन पर लगाया चीन के प्रति नरम रुख रखने का आरोप
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में नाकाम रहे चीन ने जो किया, उसे अमेरिका कभी नहीं भूल पाएगा। चीन ने कहा था कि उसने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। चीन से आए वायरस ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई, लेकिन अब यह पटरी पर लौट रही है।
ट्रंप ने रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, देश के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर थी, फिर हम चीन से आए वायरस की चपेट में आए और सब बर्बाद हो गया। हमें अर्थव्यवस्था को बंद करना पड़ा, लेकिन अब इसे खोला जा रहा है। धीरे धीरे चीजें पटरी पर लौट रही है। हमने दो लाख लोगों की जान बचाई, लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। चीन ने अमेरिका के साथ जो कुछ किया, उसे हम कभी नहीं भूलेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन पर चीन के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, चीन ‘थके’ जो बिडेन को लेकर सपने देख रहा है। उन्होंने ‘थके’ जो को खरीद लिया है। हर रात चीन अमेरिका को खरीदने का सपना देखता है।
ट्रंप ने समय से पहले जीत की घोषणा करने की रिपोर्ट को किया खारिज
इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने उन रिपोर्ट को नकार दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि वह समय से पहले ही अपनी जीत की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने संकेत दिया कि वह चुनाव के बाद कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप ने नार्थ कैरोलिना में पत्रकारों से कहा, यह रिपोर्ट पूरी तरह झूठी है। मेरा मानना है कि यह खतरनाक बात है कि किसी चुनाव के बाद मतपत्र एकत्रित किए जा सकें। जब लोगों व राज्यों को चुनाव होने के बाद लंबे समय तक मतपत्रों को जमा करने की इजाजत हो, क्योंकि इससे केवल एक चीज हो सकती है। इससे बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हो सकती है। यह खतरनाक बात है कि हम कंप्यूटर के जमाने में भी चुनाव वाली रात ही नतीजे नहीं जान सकते।