लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Turkey Earthquake updates: Debris kept on removing with hands all night

Turkey Earthquake: रातभर हाथों से हटाते रहे मलबा...टूटती सांसों के लिए हर पल भारी

एजेंसी, हाते/जेंदरस। Published by: Amit Mandal Updated Wed, 08 Feb 2023 05:02 AM IST
सार

आशंका है कि आने वाले दिनों में मलबे साफ होने के साथ मौत का आंकड़ा दसियों हजार में हो सकता है। कई हजार लोगों का तो पता ही नहीं है, जो नींद में ही मौत की नींद सो गए।

Turkey Earthquake updates: Debris kept on removing with hands all night
तुर्किये में भूकंप - फोटो : Social Media

विस्तार

हजारों धराशायी इमारतों के मलबे में दबे दसियों हजार लोगों की टूटती सांस के लिए हर बीत रहा पल बेशकीमती है। इन टूटती सांसों को जिंदगी देने में जुटे बचावकर्मी जीजान से कोशिश कर रहे हैं। बर्फीली रात में सैकड़ों बचावकर्मी हाथों से भी मलबा हटाकर लोगों की तलाश में जुटे रहे हैं। तुर्की और सारिया में स्थानीय और विदेशी बचाव दल शून्य से नीचे के तापपमान के बीच ढही टनों वजनी छतों और दीवारों में फंसी जिंदगियों को बचाने के लिए समय से संघर्ष कर रहे हैं।



आशंका है कि आने वाले दिनों में मलबे साफ होने के साथ मौत का आंकड़ा दसियों हजार में हो सकता है। कई हजार लोगों का तो पता ही नहीं है, जो नींद में ही मौत की नींद सो गए। मलबा साफ होने के साथ बच्चों और अन्य परिवारीजनों के शव निकलते देखना दिल तोड़ देता है। एपिसेंटर के करीब बसे मालट्या में 5 लाख लोग रहते हैं। इलाके में कई सौ इमारतें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। वहीं, मलबे पर बर्फबारी के कारण बचाव कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है।  


खिलौनों की तरह उछला कंटेनर
भूकंप के झटकों ने भूमध्य सागर में स्थित तुर्किये के इस्कंदेरन बंदरगाह पर रसायनों और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से भरे विशाल कंटेनरों को खिलौनों की तरह उछालकर बुरी तरह उलट-पलट दिया और उनमें भयानक आग लग गई। बंदरगाह बंद किया गया है।

जेल से भागे आईएस के आतंकी
तुर्किये-सीरिया सीमा पर स्थित सीरियाई शहर राजो के करीब बनी एक जेल से इस्लामिक स्टेट के 20 से ज्यादा आतंकी भाग गए। जेल कैदियों और सुरक्षकर्मियों के बीच संघर्ष हुआ और कैदियों ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया, इसके बाद सैकड़ों कैदी भाग गए।

घायलों के लिए भारतीय सेना खोलेगी 60 बेड का अस्पताल
तुर्किये और सीरिया में घायलों के लिए इलाज के लिए भारतीय सेना 30-30 बेड के फील्ड हॉस्पिटल तैयार करेगी। सेना के आगरा स्थित फील्ड हॉस्पिटल से एक दल तुर्किये में 30 बिस्तरों वाला फील्ड हॉस्पिटल तैयार करने पहुंच चुका है। इस दल में क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट और सर्जन सहित 45 सदस्यीय मेडिकल टीम है। वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर-3 विमान से दूसरा दल भी मंगलवार को रवाना हो गया। दोनों दलों के साथ एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, ऑपरेशन थियेटर से जुड़े सभी जरूरी उपकरण भेजे गए हैं। जबकि, दवाओं और राहत सामग्री के साथ सी-130 सुपर हर्क्युलिस विमान सीरिया के दमिश्क जाने के लिए तैयार है। सेना के आगरा फील्ड हॉस्पिटल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सेना की चिकित्सा सेवा के कुल 89 सदस्यों को भेजाना तय हुआ है, जो 30-30 बेड वाले दो फील्ड हॉस्पिटल तैयार करेंगी।

पाकिस्तान ने भारतीय विमान को नहीं दिया रास्ता
तुर्किये के लिए राहत सामग्री ले जा रहे भारतीय विमान को पाकिस्तान ने अपने वायु क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी, जिसकी वजह से विमान को लंबा रास्ता लेना पड़ा। पाकिस्तान एक तरफ खुद को तुर्किये का सच्चा दोस्त बताता है लेकिन, जब तुर्किये को त्वरित मदद की जरूरत है तो पाकिस्तान मदद पहुंचाने वाले भारतीय विमानों का रास्ता रोक रहा है। पाकिस्तान की इस हरकत को लेकर दुनियाभर में आलोचना हो रही है। बता दें कि पाकिस्तान तुर्किये को अपना दोस्ता बताता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed