Hindi News
›
World
›
Tigray started War Against Ethiopia, hundreds over killed in the past two weeks
{"_id":"5fb7856f280b7235f57183a9","slug":"tigray-started-war-against-ethiopia-hundreds-over-killed-in-the-past-two-weeks","type":"story","status":"publish","title_hn":"आखिर क्यों छिड़ी है इथोपिया में जंग, गृह युद्ध छिड़ने की यह है वजह","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
आखिर क्यों छिड़ी है इथोपिया में जंग, गृह युद्ध छिड़ने की यह है वजह
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, आदिस अबाबा
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Fri, 20 Nov 2020 02:29 PM IST
इथोपिया अफ्रीका का एक बड़ा देश है। इसकी राजधानी अदिस अबाबा में ही अफ्रीकी देशों के संगठन अफ्रीकन यूनियन का मुख्यालय है...
Ethiopian Forces
- फोटो : Agency
Link Copied
विस्तार
Follow Us
इथोपिया के उत्तरी राज्य तिगरे में लड़ाई लगातार तेज होती जा रही है। अब तक सैकड़ों सैनिक और अनगिनत संख्या में नागरिक वहां मारे जा चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि हिंसा की चपेट में पूरा देश आ सकता है। इसका असर आसपास के दूसरे देशों पर भी पड़ रहा है। सरकारी विरोधी लड़ाकों के दागे हुए रॉकेट पड़ोसी देश इट्रिया की राजधानी असमारा तक जाकर गिरे हैं।
आखिर इस युद्ध की वजह क्या है?
वैसे तो झड़पें इस साल के आरंभ से चल रही थीं, लेकिन पिछले चार नवंबर से युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। उस रोज इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने अपनी सेना को तिगरे क्षेत्र में कार्रवाई का आदेश दिया। उसके पहले तिगरे में सेना के एक शिविर पर हमला हुआ था। प्रधानमंत्री के सेना को दिए आदेश के बाद तिगरे क्षेत्र की मुख्य राजनीतिक पार्टी ने वहां के बलों को सेना की उत्तरी कमांड चौकी पर कब्जा कर लेने का आदेश दिया। स्थानीय बलों ने वहां सेना के उपकरण हथिया लिए और वहां तैनात सैनिकों को बंदी बना लिया।
तब से लगातार लड़ाई जारी है। अब यह पूरे गृह युद्ध का रूप ले चुकी है। सरकार का दावा है कि उसने पश्चिमी तिगरे क्षेत्र के कई शहरों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। तिगरे की पश्चिमी सीमा सूडान से मिलती है। इसीलिए ये इलाका अहम है। अगर यहां सरकार का नियंत्रण नहीं हो, तो सूडान से बागियों को हथियार और दूसरे चीजों की सप्लाई पहुंच सकती है। सरकार ने इथिपिया के अमहारा सीमाई क्षेत्र पर भी फिर से कब्जा पा लेने का दावा किया है।
लड़ाई की जड़ क्या है?
अबिय अहमद के सत्ता में आने के पहले इथोपिया पर 27 साल तक तिगरे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने शासन किया। हालांकि तिगरे क्षेत्र की आबादी पूरे देश की आबादी का लगभग छह फीसदी ही है, लेकिन उस इलाके की ताकतों का राष्ट्रीय राजनीति पर लंबे समय तक वर्चस्व रहा। लेकिन उनके शासनकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और मानवाधिकार हनन की घटनाएं हुईं। तब सरकार विरोधियों को यातना दिए जाने के आरोप बड़े पैमाने पर लगे थे। इससे तिगरे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (टीपीएलएफ) की सरकार अलोकप्रिय हुई। इसी कारण अबिय अहमद की सरकार सत्ता में आई।
अबिय अहमद का कहना है कि टीपीएलएफ को सत्ता में भागीदारी देने की उन्होंने पूरी कोशिश की। उसे राष्ट्रीय संसद में स्पीकर का पद दिया गया। साथ ही कई मंत्री पद भी उसे मिले। लेकिन टीपीएलएफ इससे संतुष्ट नहीं हुआ। इसलिए दोनों पक्षों में तनाव बना रहा। टीपीएलएफ का आरोप था कि अबिय अहमद सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है और वह तय समय पर चुनाव नहीं करवा रही है।
इसलिए पिछले सितंबर में उसने अपनी तरफ से चुनाव करवाने का एलान कर दिया। सरकार ने तब हुए इस मतदान को गैर-कानूनी घोषित कर दिया। लेकिन चुनाव के बाद टीपीएलएफ ने अबिय अहमद सरकार की सत्ता को मानने से इनकार कर दिया। पिछले महीने अबिय अहमद ने सेना की नॉदर्न कमांड के नए प्रमुख की नियुक्ति की। इसको लेकर जो विवाद भड़का, वह अब गृह युद्ध में तब्दील हो चुका है।
विज्ञापन
इथोपिया अफ्रीका का एक बड़ा देश है। इसकी राजधानी अदिस अबाबा में ही अफ्रीकी देशों के संगठन अफ्रीकन यूनियन का मुख्यालय है। आशंका यह है कि गृह युद्ध के कारण यहां से बड़ी संख्या में शरणार्थी भागकर दूसरे अफ्रीकी या यूरोपीय देशों में जा सकते हैं। इथोपिया का पड़ोसी देश इट्रिया से 1998 से साल 2000 तक युद्ध चला था, जिसमें तकरीबन एक लाख लोग मारे गए थे।
टीपीएलएफ का आरोप है कि इट्रिया की मौजूदा सरकार अबिय अहमद की सरकार का साथ दे रही है। इसलिए उसने इट्रिया पर भी रॉकेट दागे हैं। इस तरह इट्रिया के भी इस हिंसक विवाद में घिसट जाने का अंदेशा जताया गया है। इससे शरणार्थी समस्या और गहरा सकती है।
इथोपिया लंबे समय से अकाल और टिड्डियों के आक्रमण का शिकार रहा है। कोरोना महामारी ने उसकी अर्थव्यवस्था और तबाह कर दी है। इसी बीच ये गृह युद्ध शुरू हो गया है। इसके क्या नतीजे होंगे, फिलहाल विशेषज्ञ इसकी कल्पना को भी भयावह मान रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।