लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Russian President Vladimir Putin visits Crimea on anniversary of annexation from Ukraine

Putin Crimea Visit: गिरफ्तारी वारंट के बाद इस अंदाज में दिखे पुतिन, क्रीमिया का किया औचक दौरा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: गुलाम अहमद Updated Sun, 19 Mar 2023 05:47 AM IST
सार

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि पहले पुतिन के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन वह खुद मौके पर पहुंचे और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
 

Russian President Vladimir Putin visits Crimea on anniversary of annexation from Ukraine
Vladimir Putin - फोटो : Reuters

विस्तार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद क्रीमिया का औचक दौरा किया। पुतिन ने यह दौरा क्रीमिया पर रूस के कब्जे की नौवीं वर्षगांठ पर किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि पहले पुतिन के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन वह खुद मौके पर पहुंचे और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।



रूसी समाचार एजेंसी तास (TASS) के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रवार का कार्यक्रम भी आंशिक रूप से क्रीमिया की स्थिति के लिए समर्पित था और पुतिन ने क्रीमिया और सेवस्तोपोल के सामाजिक-आर्थिक विकास पर चर्चा के लिए एक बैठक भी की थी।


बता दें, पुतिन हर साल 18 मार्च को क्रीमिया पर रूस के कब्जे की वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। उन्होंने कई बार मॉस्को के लुज़निक्की स्टेडियम में इस दिन के लिए समर्पित गाला संगीत कार्यक्रमों में भाग लिया। जनता के साथ विशेष बैठकें कीं और व्यक्तिगत रूप से क्रीमिया का दौरा किया।

पिछली बार पुतिन ने जुलाई 2020 में क्रीमिया का दौरा किया था। तब उन्होंने रूसी नौसेना के केर्च शहर में स्थित ज़ालिव शिपयार्ड का निरीक्षण किया था। दिसंबर 2022 में उन्होंने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल का दौरा किया था, जो एक आतंकी हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था।

आईसीसी ने यूक्रेन में युद्ध अपराध के लिए पुतिन के खिलाफ जारी किया था गिरफ्तारी वारंट
गौरतलब  है कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने यूक्रेन में युद्ध अपराध के लिए पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इससे रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में अत्याचारों के लिए जिम्मेदार ठहराने के वैश्विक प्रयास का हिस्सा बताया गया है। हालांकि, रूस ने आईसीसी के वारंट को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह उसके लिए कोई मायने नहीं रखता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed