वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 06 Dec 2020 10:21 PM IST
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ उन लोगों में शुमार की गई हैं जिन्हें फाइजर और बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन की खुराक सबसे पहले दी जाएगी। जानकारी के अनुसार 94 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ को कुछ सप्ताह के अंदर इस वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि किसी कोरोना वायरस वैक्सीन को आपात उपयोग की अनुमति देने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, 'आगामी सप्ताह ऐतिहासिक होगा क्योंकि हम कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं।
देश में में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके तहत पड़ोसी देश बेल्जियम से लाए गए फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 टीकों को 'तय स्थानों' पर पहुंचाया जा चुका है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के शीर्ष 50 अस्पताल टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। मंगलवार को कार्यक्रम के पहले चरण के तहत जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा, उनमें अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी , 80 साल से अधिक आयु के लोग तथा घरेलू कामगारों शामिल हैं।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ उन लोगों में शुमार की गई हैं जिन्हें फाइजर और बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन की खुराक सबसे पहले दी जाएगी। जानकारी के अनुसार 94 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ को कुछ सप्ताह के अंदर इस वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि किसी कोरोना वायरस वैक्सीन को आपात उपयोग की अनुमति देने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, 'आगामी सप्ताह ऐतिहासिक होगा क्योंकि हम कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं।
देश में में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके तहत पड़ोसी देश बेल्जियम से लाए गए फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 टीकों को 'तय स्थानों' पर पहुंचाया जा चुका है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के शीर्ष 50 अस्पताल टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। मंगलवार को कार्यक्रम के पहले चरण के तहत जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा, उनमें अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी , 80 साल से अधिक आयु के लोग तथा घरेलू कामगारों शामिल हैं।