पाकिस्तान ने फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का गुरुवार को एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में जाधव को ये कहते सुना जा सकता है कि वो खुद से मुलाकात करने आईं अपनी मां और पत्नी की आंखों में 'डर' देख सकते थे। उन्होंने अपनी मां और पत्नी के साथ आए भारतीय अधिकारी पर उन दोनों के साथ 'खराब तरह से पेश आने' का आरोप भी लगाया।
भारत ने इस वीडियो को पाकिस्तान का 'प्रोपगैंडा' बताते हुए खारिज कर दिया है। पाकिस्तान ने मार्च 2016 में कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने बीते साल अप्रैल में उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। बीते साल मई में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने भारत की अपील पर इस सजा पर रोक लगा दी थी।
कुलभूषण जाधव की मां अवंती और पत्नी ने बीती 25 दिसंबर को उनसे इस्लामाबाद में मुलाकात की थी। तब पाकिस्तान ने कहा था कि ये मुलाकात इंसानियत के आधार पर कराई गई। उस मुलाकात के बाद भी जाधव का एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे थे।
लेकिन इसके बाद भारत ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी के 'मानवाधिकारों का बार-बार उल्लंघन' किया गया। भारत ने जाधव के सकुशल होने को लेकर भी सवाल उठाए थे। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था, "एक मां की अपने बेटे से और पत्नी की अपने पति से मुलाकात को पाकिस्तान ने प्रोपगैंडा में बदल दिया।"
पाकिस्तान ने गुरुवार को जो वीडियो जारी किया उसमें जाधव ये दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वो 'भारतीय नौसेना के कमीशन्ड अधिकारी हैं' और उनका कमीशन 'अभी पूरा नहीं हुआ है'। जाधव को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी मां और पत्नी के साथ आए राजनयिक उन पर 'चीख' रहे थे।
"ये एक सकारात्मक भाव था जिससे वो खुश महसूस करें, मैं खुश हो सकूं और वहीं बाहर खड़ा एक व्यक्ति था जो उन पर चीख रहा था।" भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस वीडियो को खारिज करते हुए कहा, "पाकिस्तान जबरन दिलाए गए बयान के वीडियो जारी करने का अभ्यास बरकार रखे हुए है।"
इस वीडियो को जारी करने के दो कारण हो सकते हैं। एक तो ये कि शायद पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें मजबूर किया हो कि वो इस तरह का बयान दें क्योंकि पाकिस्तान में जो उनके परिवार के साथ हुआ और जो भारत ने भी आरोप लगाए कि उनके साथ सही बर्ताव नहीं हुआ तो ये उसके जवाब की कोशिश भी हो सकती है।
दूसरा कारण ये है कि हो सकता है कि खद कुलभूषण चाह रहे हों कि उनकी मां ने उन्हें जो बताया और हालात की जानकारी हुई, उसके बाद वो खद ऐसी बात करना चाह रहे हों।
ये बात पाकिस्तान सरकार के फायदे में जाती है तो उन्होंने एक और वीडियो जारी कर दिया। पिछले दो वीडियो और इस वीडियो में मुझे जो एक फर्क नजर आया कि इसमें ये खद बोल रहे हैं। मतलब कोई पढ़ा पढ़ाया स्क्रिप्ट नहीं था। वो खद बोल रहे थे और कोई उनको रिकॉर्ड कर रहा था।
अब ये देखना होगा कि इन दोनों में से कौन सा कारण था जो इतनी जल्दी दोबारा उनका वीडियो जारी किया गया। ऐसा लगता नहीं है कि ऐसे वीडियो जारी करने से पाकिस्तान को कोई फायदा हो। उनके जितने ज्यादा वीडियो सामने आएंगे, उनकी अहमियत उतनी ही कम होती जाएगी।
लेकिन कुलभूषण जाधव की अपने परिवार के साथ मुलाकात के बाद जो विवाद सामने आए पाकिस्तान ने शायद उनका जवाब देने की कोशिश की है। मुझे नहीं लगता है कि इसके बाद जल्दी ही उनका कोई और वीडियो सामने आएगा।
पाकिस्तान ने फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का गुरुवार को एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में जाधव को ये कहते सुना जा सकता है कि वो खुद से मुलाकात करने आईं अपनी मां और पत्नी की आंखों में 'डर' देख सकते थे। उन्होंने अपनी मां और पत्नी के साथ आए भारतीय अधिकारी पर उन दोनों के साथ 'खराब तरह से पेश आने' का आरोप भी लगाया।
भारत ने इस वीडियो को पाकिस्तान का 'प्रोपगैंडा' बताते हुए खारिज कर दिया है। पाकिस्तान ने मार्च 2016 में कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने बीते साल अप्रैल में उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। बीते साल मई में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने भारत की अपील पर इस सजा पर रोक लगा दी थी।
कुलभूषण जाधव की मां अवंती और पत्नी ने बीती 25 दिसंबर को उनसे इस्लामाबाद में मुलाकात की थी। तब पाकिस्तान ने कहा था कि ये मुलाकात इंसानियत के आधार पर कराई गई। उस मुलाकात के बाद भी जाधव का एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे थे।
लेकिन इसके बाद भारत ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी के 'मानवाधिकारों का बार-बार उल्लंघन' किया गया। भारत ने जाधव के सकुशल होने को लेकर भी सवाल उठाए थे। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था, "एक मां की अपने बेटे से और पत्नी की अपने पति से मुलाकात को पाकिस्तान ने प्रोपगैंडा में बदल दिया।"
पाकिस्तान ने गुरुवार को जो वीडियो जारी किया उसमें जाधव ये दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वो 'भारतीय नौसेना के कमीशन्ड अधिकारी हैं' और उनका कमीशन 'अभी पूरा नहीं हुआ है'। जाधव को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी मां और पत्नी के साथ आए राजनयिक उन पर 'चीख' रहे थे।
"ये एक सकारात्मक भाव था जिससे वो खुश महसूस करें, मैं खुश हो सकूं और वहीं बाहर खड़ा एक व्यक्ति था जो उन पर चीख रहा था।" भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस वीडियो को खारिज करते हुए कहा, "पाकिस्तान जबरन दिलाए गए बयान के वीडियो जारी करने का अभ्यास बरकार रखे हुए है।"
इस वीडियो को जारी करने के दो कारण हो सकते हैं। एक तो ये कि शायद पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें मजबूर किया हो कि वो इस तरह का बयान दें क्योंकि पाकिस्तान में जो उनके परिवार के साथ हुआ और जो भारत ने भी आरोप लगाए कि उनके साथ सही बर्ताव नहीं हुआ तो ये उसके जवाब की कोशिश भी हो सकती है।
दूसरा कारण ये है कि हो सकता है कि खद कुलभूषण चाह रहे हों कि उनकी मां ने उन्हें जो बताया और हालात की जानकारी हुई, उसके बाद वो खद ऐसी बात करना चाह रहे हों।
ये बात पाकिस्तान सरकार के फायदे में जाती है तो उन्होंने एक और वीडियो जारी कर दिया। पिछले दो वीडियो और इस वीडियो में मुझे जो एक फर्क नजर आया कि इसमें ये खद बोल रहे हैं। मतलब कोई पढ़ा पढ़ाया स्क्रिप्ट नहीं था। वो खद बोल रहे थे और कोई उनको रिकॉर्ड कर रहा था।
अब ये देखना होगा कि इन दोनों में से कौन सा कारण था जो इतनी जल्दी दोबारा उनका वीडियो जारी किया गया। ऐसा लगता नहीं है कि ऐसे वीडियो जारी करने से पाकिस्तान को कोई फायदा हो। उनके जितने ज्यादा वीडियो सामने आएंगे, उनकी अहमियत उतनी ही कम होती जाएगी।
लेकिन कुलभूषण जाधव की अपने परिवार के साथ मुलाकात के बाद जो विवाद सामने आए पाकिस्तान ने शायद उनका जवाब देने की कोशिश की है। मुझे नहीं लगता है कि इसके बाद जल्दी ही उनका कोई और वीडियो सामने आएगा।