लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   North Korea fires intercontinental ballistic missile ahead of South Korean President Japan Visit

North Korea: उत्तर कोरिया ने फिर दागी लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, गिरने से पहले 1,000 किमी तक भरी उड़ान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सियोल Published by: गुलाम अहमद Updated Thu, 16 Mar 2023 07:30 AM IST
सार

जापानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल ने जापान के द्वीप से 250 किमी दूर गिरी। इससे पहले यह लगभग 70 मिनट तक 6,000 किमी से अधिक की ऊंचाई पर लगभग 1,000 किलोमीटर तक उड़ान भरी।

North Korea fires intercontinental ballistic missile ahead of South Korean President Japan Visit
North korea

विस्तार

उत्तर कोरिया ने गुरुवार सुबह एक बार फिर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि प्योंगयांग से स्थानीय समयानुसार सुबह 7:10 बजे बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए जाने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी समुद्री जल क्षेत्र की ओर उड़ी। वहीं, जापानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल ने जापान के द्वीप से 250 किमी दूर गिरी। इससे पहले यह लगभग 70 मिनट तक 6,000 किमी से अधिक की ऊंचाई पर लगभग 1,000 किलोमीटर तक उड़ान भरी।



दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि मिसाइल दागने की घटना संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ है। साथ ही चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया को इस उकसावे की कीमत चुकानी पड़ेगी। दक्षिण कोरिया ने जापान और अमेरिका के साथ मजबूत सुरक्षा सहयोग का आह्वान भी किया है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान और दक्षिण कोरिया मिसाइल परीक्षण के बाद यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग कर सकते हैं। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास के बीच कई बार मिसाइल दागी है। साथ ही प्योंगयांग ने इस सैन्य अभ्यास की निंदा की है।

बता दें, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल (Yoon Suk-Yeol) जापान के दौरे पर जा रहे हैं। वह टोक्यो में एक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा उत्तर कोरिया और अन्य चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए बेहतर सहयोग पर चर्चा करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed