लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Nearly 6 magnitude earthquake jolts Western Nepal Latest News Update

Nepal Earthquake: पश्चिमी नेपाल में भूकंप, भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए झटके

पीटीआई, काठमांडू Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Tue, 24 Jan 2023 07:14 PM IST
सार

पुलिस ने बताया कि गौमूल ग्रामीण नगर पालिका-2 में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जब वह पास के जंगल में घास काट रही थी। प्रांतीय पुलिस प्रमुख के मुताबिक, भूकंप से बजुरा और बजांग जिलों में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

Earthquake
Earthquake - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 43 मिनट पर आया। इसका केंद्र सुदूरपश्चिम प्रांत में बाजुरा जिला के मेला इलाके में था।



जानकारी के मुताबिक, भूकंप की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गौमूल ग्रामीण नगर पालिका-2 में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जब वह पास के जंगल में घास काट रही थी। प्रांतीय पुलिस प्रमुख के मुताबिक, भूकंप से बजुरा और बजांग जिलों में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।


काठमांडू से 450 किमी पश्चिम में स्थित बजुरा जिले की बडीमालिका नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में दो घर और वार्ड नंबर 9 में दो अन्य घर ढह गए। नगर पालिका के एक मंदिर में भी दरारें आई हैं। पुलिस ने बताया कि भूकंप के कारण हुए भूस्खलन में 40 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई, इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके पश्चिमी नेपाल के कई इलाकों में महसूस किए गए। भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के झटकों से नेपाल दहल गया था। इसमें करीब 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 अन्य घायल हुए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;