Hindi News
›
World
›
Kamala Harris targeted Donald Trump says we can not dependent on Trump for Corona vaccine
{"_id":"5f544d728ebc3e613e628d13","slug":"kamala-harris-targeted-donald-trump-says-we-can-not-dependent-on-trump-for-corona-vaccine","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमला हैरिस ने फिर साधा ट्रंप पर निशाना, बोलीं- 'कोरोना वैक्सीन के लिए उनके भरोसे नहीं बैठ सकते'","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
कमला हैरिस ने फिर साधा ट्रंप पर निशाना, बोलीं- 'कोरोना वैक्सीन के लिए उनके भरोसे नहीं बैठ सकते'
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 06 Sep 2020 08:22 AM IST
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एक-दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हुए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस ने एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। हैरिस ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए अकेले डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह जिसके बारे में बात कर रहे हैं वह एक विश्वसनीय स्रोत होना चाहिए जो प्रभावकारिता और विश्वसनीयता की बात करे।
'कोरोना वैक्सीन के लिए ट्रंप पर भरोसा नहीं'
'सीएनएन' को दिए एक साक्षात्कार में, हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों से पहले वैक्सीन को अनुमोदित और वितरित किया जाना हमारे लिए मुद्दा बनता जा रहा है। हैरिस ने कहा कि 'मैं कहूंगी कि मैं ट्रंप पर भरोसा नहीं करूंगी और वह जिसके बारे में बात करें वह एक विश्वसनीय स्रोत होना चाहिए जो प्रभावकारिता और विश्वसनीयता की बात करे। अन्यथा मैं उनकी बात पर भरोसा नहीं करूंगी।'
ट्रंप को प्रदर्शनों के लिए भी ठहराया जिम्मेदार
कुछ दिन पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें राष्ट्रपति पद की समझ ही नहीं है। जो बिडेन भी अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर कई बार ट्रंप को घेर चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के पीछे की वजह ट्रंप का सही समय पर फैसला नहीं लेना है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप देश में हो रहे प्रदर्शनों के लिए भी जिम्मेदार हैं।
'ट्रंप को राष्ट्रपति पद की समझ नहीं है'
उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्रंप की कोरोना स्थिति को संभालने और नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ट्रंप को राष्ट्रपति पद की समझ नहीं है। बिडेन ने कहा कि 'जबसे कोरोना वायरस सामने आया, राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके खतरे को कम करके आंका। उन्होंने विशेषज्ञों की बातों को सुनने से इनकार किया और इसे फैलने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, अब हम इसकी कीमत चुका रहे हैं।'
अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार
कमला हैरिस ने कहा कि 'ट्रंप ने महामारी के खतरे की उपेक्षा की जिसका नतीजा अब हमारे सामने है। हमारी अर्थव्यवस्था पर इसका खासा असर पड़ा है। उन्होंने कभी भी इस बात की सराहना नहीं की कि एक राष्ट्रपति भगवान और देश के सामने शपथ लेता है कि वह अमेरिका की हर खतरे से रक्षा करेगा। यह उनकी ड्यूटी है। लेकिन वह ऐसा करने में बुरी तरह विफल हुए हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।