लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Israel election: Benjamin Netanyahu to be next Prime Minister of Israel

Israel Election: चुनाव में लिकुड पार्टी की शानदार जीत, नेतन्याहू फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Fri, 04 Nov 2022 12:12 AM IST
सार

जानकारी के मुताबिक, आम चुनावों में 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में नेतन्याहू की पार्टी को  बहुमत मिल गया है। इसी के साथ नेतन्याहू फिर से पीएम बनने जा रहे हैं। 

बेंजामिन नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू - फोटो : PTI

विस्तार

इस्राइल के आम चुनावों में राजनीतिक दल 'लिकुड' ने जीत हासिल की है। इसी के साथ बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर से इस्राइल की सत्ता संभालने जा रहे हैं। नेतन्याहू ने मौजूदा पीएम यार लापिड की पार्टी को चुनाव में हरा दिया है। लापिड ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और इस जीत के लिए नेतन्याहू को बधाई दी है। 



आम चुनावों में 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में नेतन्याहू की पार्टी ने जीत हासिल की है। करीब 90 फीसदी मतों की गिनती के बाद नेतन्याहू का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया था। रात को उनकी जीत पर पक्की मुहर भी लग गई। 

 

सुबह 88.6 प्रतिशत वोटों की गिनती के बाद लिकुड पार्टी को 32, येश अतीद को 24, आरजेडपी को 14, नेशनल यूनिटी पार्टी को  12, शास को 11 सीटें मिली थीं। मतगणना से पहले एग्जिट पोल में अनुमान लगाया था कि नेतन्याहू की पार्टी लिकुड के गठबंधन को करीब 65 सीटें मिल सकती हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इस्राइल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच भविष्य रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने की आशा जताई।

 
विज्ञापन

नेतन्याहू बोले- धन्यवाद मेरे दोस्त
इस्राइल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे बेंजामिन नेतन्याहू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई वाले ट्वीट का जवाब ट्वीट से ही दिया। नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में लिखा- धन्यवाद मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इस्राइल और भारत के बीच निरंतर कामयाब साझेदारी की कामना करता हूं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;