विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Indian-origin Sikh taxi driver assaulted, his turban knocked off at JFK Airport New York

अमेरिका: सिख टैक्सी ड्राइवर से बदसलूकी, अज्ञात हमलावर ने कैनेडी एयरपोर्ट पर उछाली पगड़ी

पीटीआई, न्यूयॉर्क Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sat, 08 Jan 2022 11:50 AM IST
सार

नवजोत पाल कौर द्वारा ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो में यह घटना 4 जनवरी की बताई गई है। इसमें एक व्यक्ति एयरपोर्ट के बाहर एक व्यक्ति एक सिख टैक्सी चालक पर हमला करता दिखाई दे रहा है। 

Indian-origin Sikh taxi driver assaulted, his turban knocked off at JFK Airport  New York
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : ABC 7

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में नफरत से जुड़ी हिंसा का एक और मामला सामने आया है। न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के एक सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ बदसलूकी की गई। अज्ञात हमलावर ने टैक्सी ड्राइवर की पगड़ी तक उछाल दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। 



नवजोत पाल कौर द्वारा ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो में यह घटना 4 जनवरी की बताई गई है। इसमें एक व्यक्ति एयरपोर्ट के बाहर एक व्यक्ति एक सिख टैक्सी चालक पर हमला करता दिखाई दे रहा है। नवजोत ने बताया कि यह वीडियो एयरपोर्ट के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था।


वीडियो में एक हमलावर सिख टैक्सी चालक को अपशब्द कहता है और उसे घूंसे मारता है। वह उसकी पगड़ी भी उतार देता है। नवजोत ने कहा कि वह इस तथ्य को उजागर करना चाहती है कि समाज में नफरत कायम है। दुर्भाग्य से मैंने सिख कैब ड्राइवरों को बार-बार मारपीट के शिकार होते देखा है। हालांकि घटना या कैब चालक के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है। 

सिख समुदाय में रोष
इस घटना को लेकर सिख समुदाय में रोष है। एस्पेन इंस्टीट्यूट के इनक्लूसिव अमेरिका प्रोजेक्ट के लेखक और निदेशक सिमरन जीत सिंह ने ट्वीट किया, 'यह देखना कितना दर्दनाक है कि हमारे पिता समान लोगों पर हमला किया जाता है, जबकि वे सिर्फ एक ईमानदार जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं। जो सिख नहीं हैं, उनके लिए शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि पगड़ी उछलने से कितनी पीड़ा होती है।' 

नेशनल सिख कैंपेंन ने कहा कि अभी नया साल शुरू ही हुआ है और नफरभरी हिंसा का दौर शुरू हो गया है। अमेरिका में यह पहला मौका नहीं है, जब ऐसा हमला हुआ है। इससे पहले एक भारतीय मूल के सिख उबर कार ड्राइवर के साथ 2019 में वॉशिंगटन में मारपीट और नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया था। इससे पहले 2017 में न्यूयॉर्क में एक 25 वर्षीय सिख कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की गई थी। नशे में धुत यात्रियों ने उसकी पगड़ी उतार दी थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें