निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड गूगल चैटबॉट बार्ड (Bard) के एक गलत जवाब ने गूगल को 120 बिलियन डॉलर का नुकसान करा दिया। गलती पकड़े जाने के बाद से गूगल की मार्केट वैल्यू लगातार घट रही है। बुधवार को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट अपने नीचले बिंदु तक पहुंच गया।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड गूगल चैटबॉट बार्ड (Bard) के एक गलत जवाब ने गूगल को 120 बिलियन डॉलर का नुकसान करा दिया। गलती पकड़े जाने के बाद से गूगल की मार्केट वैल्यू लगातार घट रही है। बुधवार को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट अपने नीचले बिंदु तक पहुंच गया।
मंगलवार को अल्फाबेट के एक शेयर का दाम 106.77 डॉलर था, जो बुधवार को घटकर 98.08 डॉलर हो गया। इसमें करीब 8.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। यह अक्टूबर 2022 के बाद से अल्फाबेट के मूल्य में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इसके पहले जब कंपनी ने बिक्री, लाभ और विकास में बड़ी मंदी का खुलासा किया था, तब एक दिन में गूगल के शेयर्स में नौ प्रतिशत की गिरावट हुई थी।
खैर, अब सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन सा सवाल था, जिसका गलत जवाब देने पर गूगल को इतना भारी नुकसान उठाना पड़ा? उस सवाल का सही जवाब क्या है? किसने गूगल एआई की इस गलती को पकड़ा? आइए समझते हैं...