दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 2.70 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 8.84 लाख से ज्यादा हो चुकी है। महामारी की चपेट में आए 1.92 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि चीन और रूस ने कोरोना वैक्सीन के विकास में जुटे अमेरिकी अनुसंधान संस्थानों और कंपनियों के डाटा में सेंध लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। दोनों देश वैक्सीन से जुड़े डाटा को चुराने की साजिश में जुटे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और रूस दवा कंपनियों के डाटा में सेंध लगाने के बाद अब उत्तरी केरोलिना विश्वविद्यालय और अन्य अत्याधुनिक विश्वविद्यालयों से जुड़े अनुसंधान संस्थानों का डाटा चुराने की कोशिश में है। वहीं ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने फाइबर ऑप्टिकल केब्लस के अध्ययन के बाद दावा किया कि रूस और चीन अमेरिका समेत कनाडा और ब्रिटेन के वैक्सीन रिसर्च को भी चुराना चाहते हैं।
इतना ही नहीं इस काम में रूस की प्रमुख खुफिया एजेंसी एसवीआर भी जुटी हुई है। वहीं ईरान पर भी डाटा चोरी करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।
पाकिस्तान: 484 नए मामले
पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 484 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 298,509 हो गया। इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। अब तक 6382 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
ब्राजील: 682 मरीजों की मौत
ब्राजील में कोरोना से 982 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,6203 हो गई। देश में 41,23000 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। साओ पाउलो राज्य में सर्वाधिक 31,313 लोग मारे गए हैं।
चीन में विदेश से लौटे 10 नए मरीज मिलने के साथ देश में आयातित मामलों की संख्या बढ़करक 2573 हो गई। इनमें 2397 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
रूस: 5195 लोग संक्रमित
रूस में रविवार को संक्रमण के 5195 नए मामले दर्ज हुए। जबकि 61 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। देश में कोरोना संक्रमण के 10,25505 मामले सामने आ चुके हैं और 17,820 की मौत हुई है।
जर्मनी: ढाई लाख के करीब पहुंची संख्या
यूरोपीय देश जर्मनी में कोरोना के 988 नए केस सामने आए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। संक्रमण के मामले बढ़कर 2,49,985 हो गए। अब तक 9325 लोगों की मौत हो चुकी है।
द. कोरिया: 197 नए केस मिले
दक्षिण कोरिया में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले 200 के भीतर दर्ज हुए। रविवार को 167 मरीज मिलने के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 21,177 हो गए।
मैक्सिको: 475 की कोरोना से मौत
मैक्सिको में कोरोना से 475 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6319 नए मामले रिपोर्ट हुए। 67,326 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 6,29,409 पहुंच गया।
दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 2.70 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 8.84 लाख से ज्यादा हो चुकी है। महामारी की चपेट में आए 1.92 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि चीन और रूस ने कोरोना वैक्सीन के विकास में जुटे अमेरिकी अनुसंधान संस्थानों और कंपनियों के डाटा में सेंध लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। दोनों देश वैक्सीन से जुड़े डाटा को चुराने की साजिश में जुटे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और रूस दवा कंपनियों के डाटा में सेंध लगाने के बाद अब उत्तरी केरोलिना विश्वविद्यालय और अन्य अत्याधुनिक विश्वविद्यालयों से जुड़े अनुसंधान संस्थानों का डाटा चुराने की कोशिश में है। वहीं ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने फाइबर ऑप्टिकल केब्लस के अध्ययन के बाद दावा किया कि रूस और चीन अमेरिका समेत कनाडा और ब्रिटेन के वैक्सीन रिसर्च को भी चुराना चाहते हैं।
इतना ही नहीं इस काम में रूस की प्रमुख खुफिया एजेंसी एसवीआर भी जुटी हुई है। वहीं ईरान पर भी डाटा चोरी करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।
पाकिस्तान: 484 नए मामले
पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 484 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 298,509 हो गया। इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। अब तक 6382 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
ब्राजील: 682 मरीजों की मौत
ब्राजील में कोरोना से 982 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,6203 हो गई। देश में 41,23000 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। साओ पाउलो राज्य में सर्वाधिक 31,313 लोग मारे गए हैं।