कनाडा की संसद में सोमवार को यहां के एक सांसद मार्क डलटन ने भारत के शिक्षाविद व सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के सराहना करते हुए उनके काम को शिक्षा का सफल मॉडल बताया। उन्हाेंने कहा कि वंचित वर्गों के बच्चों के लिए आनंद कुमार द्वारा किया गया काम प्रेरणा देने वाला है।
सांसद मार्क डलटन ने कहा कुमार ने वंचित वर्गों के बच्चों के लिए शिक्षा कासफल बनाया मॉडल
मार्क ब्रिटिश कोलंबिया के मेपल रिज व पिट्स मिडोज से सांसद हैं। उन्हाेंने संसद में कहा कि आनंद कुमार अपने काम के जरिए वंचित वर्गों के बच्चों को तमाम सामाजिक बाधाएं पार कर भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश करवा रहे हैं।
उन्हाेंने मेपल रिज के रहने वाले बिजु मैथ्यु का भी उल्लेख किया, जिन्हाेंने आनंद कुमार पर पुस्तक लिखी। आनंद कुमार सुपर-30 के जरिए हर वर्ष 30-30 विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी करवाते हैं। इसकी कोई फीस नहीं लेते।
कनाडा की संसद में सोमवार को यहां के एक सांसद मार्क डलटन ने भारत के शिक्षाविद व सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के सराहना करते हुए उनके काम को शिक्षा का सफल मॉडल बताया। उन्हाेंने कहा कि वंचित वर्गों के बच्चों के लिए आनंद कुमार द्वारा किया गया काम प्रेरणा देने वाला है।
सांसद मार्क डलटन ने कहा कुमार ने वंचित वर्गों के बच्चों के लिए शिक्षा कासफल बनाया मॉडल
मार्क ब्रिटिश कोलंबिया के मेपल रिज व पिट्स मिडोज से सांसद हैं। उन्हाेंने संसद में कहा कि आनंद कुमार अपने काम के जरिए वंचित वर्गों के बच्चों को तमाम सामाजिक बाधाएं पार कर भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश करवा रहे हैं।
उन्हाेंने मेपल रिज के रहने वाले बिजु मैथ्यु का भी उल्लेख किया, जिन्हाेंने आनंद कुमार पर पुस्तक लिखी। आनंद कुमार सुपर-30 के जरिए हर वर्ष 30-30 विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी करवाते हैं। इसकी कोई फीस नहीं लेते।