Hindi News
›
World
›
Benazir assassination case: High court in Pakistan to hear appeal after over 5 years
{"_id":"63e3c01f311b1b09c303e1a4","slug":"benazir-assassination-case-high-court-in-pakistan-to-hear-appeal-after-over-5-years-2023-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Benazir Assassination Case: पांच साल बाद बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में होगी सुनवाई, गठित हुई विशेष पीठ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Benazir Assassination Case: पांच साल बाद बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में होगी सुनवाई, गठित हुई विशेष पीठ
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Wed, 08 Feb 2023 09:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो 27 दिसंबर, 2007 को जब रावलपिंडी में एक पार्क में चुनावी रैली को संबोधित कर बाहर आ रही थी तो एक बंदूक-ग्रेनेड हमले में बेनजीर की मौत हो गई थी। उस हमले में पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ता भी मारे गए और 71 अन्य घायल हुए थे। तब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो (फाइल फोटो)
- फोटो : File Photo
पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पांच साल से भी ज्यादा समय के बाद लाहौर हाईकोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख तय की। लाहौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद आमिर भट्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति सदाकत अली खान और न्यायमूर्ति मिर्जा वकास रऊफ की एक विशेष खंडपीठ का गठन किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंच 9 फरवरी को इस मामले से जुड़ी आठ याचिकाओ पर सुनवाई करेगी। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष आसिफ जरदारी, सभी पांच आरोपियों, दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और सजायाफ्ता पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
बता दें कि इस मामले में आरोपी दिवंगत पूर्व राषट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट लंबित है। हालांकि, 5 फरवरी को उनके निधन के बाद उनके खिलाफ अपील खारिज होने की संभावना है। वहीं पांच आरोपियों में से ऐतजाज, शेर जमां और हसनैन अदालत के सामने पेश होंगे, जबकि अब्दुल रशीद अदियाला जेल में कैद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांचवां आरोपी रफाकत लापता है। इस मामले में दो पुलिस अधिकारी सऊद अजीज और खुर्रम शहजाद जमानत पर हैं। दोनों को 17 साल कैद और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो 27 दिसंबर, 2007 को जब रावलपिंडी में एक पार्क में चुनावी रैली को संबोधित कर बाहर आ रही थी तो एक बंदूक-ग्रेनेड हमले में बेनजीर की मौत हो गई थी। उस हमले में पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ता भी मारे गए और 71 अन्य घायल हुए थे। तब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे और 2008 में उन्होंने अवाम के बड़े दबाव में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मुशर्रफ पर 2010 में भुट्टो की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा था। ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक मुशर्रफ के खिलाफ तब चार गवाहों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।