अमेरिका के मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई। इससे यह पता चला है कि फ्लॉयड कोविड-19 से भी संक्रमित रह चुका था।
हेनेपिन काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने फ्लॉयड के परिवार की अनुमति के बाद 20 पन्नों की रिपोर्ट जारी की। मौत की वजह का पता लगाने के लिए अधिकृत सरकारी अधिकारी ने सोमवार को बताया कि फ्लॉयड को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने 25 मई को हुई उसकी मौत को मानव हत्या बताया था।
मुख्य चिकित्सा परीक्षक एंड्रयू बेकर की रिपोर्ट में कई चिकित्सीय जानकारियों के साथ यह भी बताया गया है कि फ्लॉयड तीन अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, लेकिन उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लॉयड के फेफड़े स्वस्थ दिख रहे थे, लेकिन उसकी दिल की धमनियों में थोड़ा संकुचन था।
अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ अमेरिका में शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन लगातार आठवें दिन जारी रहा। कई शहरों में लगे कर्फ्यू के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने इसका उल्लंघन किया। लॉस एंजिलिस में कर्फ्यू के बावजूद रैली निकाली गई। इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप के सेना लगाने के बयान पर व्हाइट हाउस ने बुधवार को नरम रुख अपनाया है।
अमेरिका के मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई। इससे यह पता चला है कि फ्लॉयड कोविड-19 से भी संक्रमित रह चुका था।
हेनेपिन काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने फ्लॉयड के परिवार की अनुमति के बाद 20 पन्नों की रिपोर्ट जारी की। मौत की वजह का पता लगाने के लिए अधिकृत सरकारी अधिकारी ने सोमवार को बताया कि फ्लॉयड को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने 25 मई को हुई उसकी मौत को मानव हत्या बताया था।
मुख्य चिकित्सा परीक्षक एंड्रयू बेकर की रिपोर्ट में कई चिकित्सीय जानकारियों के साथ यह भी बताया गया है कि फ्लॉयड तीन अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, लेकिन उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लॉयड के फेफड़े स्वस्थ दिख रहे थे, लेकिन उसकी दिल की धमनियों में थोड़ा संकुचन था।
अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ अमेरिका में शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन लगातार आठवें दिन जारी रहा। कई शहरों में लगे कर्फ्यू के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने इसका उल्लंघन किया। लॉस एंजिलिस में कर्फ्यू के बावजूद रैली निकाली गई। इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप के सेना लगाने के बयान पर व्हाइट हाउस ने बुधवार को नरम रुख अपनाया है।