लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
क्या धरती के बाहर भी कहीं जीवन है? आकाशगंगा कहां से आई? किसी और ग्रह पर क्या हलचल हो रही? ब्लैक होल का निर्माण कैसे होता है? अंतरिक्ष के ऐसे ही कई रहस्यों के बारे में पता चल सकेगा एक ऐसे दूरबीन से, जिसके निर्माण में भारत की अहम भूमिका है। ये ब्रह्मांड की सबसे बड़ी दूरबीन होगी। इस दूरबीन से 500 किलोमीटर दूर एक सिक्के के आकार की वस्तु भी देखी जा सकेगी।
Followed