दुनिया के लगभग सभी देशों के पास फाइटर जेट हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक शख्स ऐसा भी है जिसके पास कई देशों से ज्यादा फाइटर जेट हैं। जी हैं इस शख्स ने दुनिया का लगभग हर फाइटर जेट खरीद रखा है। इस शख्स के पास बांग्लादेश और श्रीलंका से भी ज्यादा लड़ाकू विमान मौजूद हैं। जी हां, फ्रांस के बिओने टाउन में रहने वाले 87 वर्षीय मिशेल पोंट के पास दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट फ्लीट है जिसमें 110 लड़ाकू विमान शामिल हैं।