पाकिस्तान की हालत इन दिनों खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। कभी परमाणु हमले की धमकी देता है तो कभी युद्ध की गीदड़ भभकी से भारत को डराने की कोशिश करता है। अब खबर है कि पाकिस्तान ने बुधवार को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण कर लिया है। इसकी मारक क्षमता 290 किमी बताई जा रही है। भले ही पाकिस्तानी सेना और वहां के मंत्री हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहे हो लेकिन जो धमकी पाकिस्तानी रिपोर्टर ने दी है उसे जानकर आप हैरान ही हो जाएंगे।
Next Article