पॉप सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन अपने गाने या Purpose world tour के लिए नहीं बल्कि एक एक्सीडेंट को लेकर। दरअसल, बीबर की गाड़ी से एक फोटोग्राफर का एक्सीडेंट हो गया। लेकिन यहां कोई HIT एंड RUN का केस नहीं बना, क्योंकि बीबर वहां से भागे नहीं बल्कि फोटोग्राफर के साथ Emergency Treatment तक रूके रहे।